Kanoria PG Mahila Mahavidyalaya fresher day: कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय में छात्राओं के फ्रेशर्स डे 2024 का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में छात्राओं ने रेम्प वॉक और रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। प्राचार्य, डॉ. सीमा अग्रवाल ने नवागंतुक छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने छात्राओं को लगातार ऐसी गतिविधियों से प्रतिभा को निखारने की प्रेरणा दी और कहा कि इससे टीमवर्क और सहयोग की भावना का विकास होता है।
यह भी पढ़ें: आतंक के निशाने पर अब राजस्थान के स्कूल, खुफिया एजेंसियों का बड़ा खुलासा
इस अवसर पर बारहवीं कक्षा में 95 प्रतिशत एवं अधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रथम वर्ष की 30 मेधावी छात्राओं को महाविद्यालय की ओर से छात्रवृत्ति प्रदान की गई। रंग-बिरंगे परिधानों में प्रथम वर्ष की 47 छात्राओं ने रैम्पवॉक किया। जिसमें मिस फ्रेशर 2024 रिषिका शर्मा, फर्स्ट रनरअप मनश्वी अग्रवाल, सैकंड रनरअप युविका ने बाजी मारी। वहीं मिस चार्मिंग अंशिका गुप्ता, मिस फैशनिस्टा खुशबू यादव, मिस आइस ऑन फायर भूमिका कंवर, मिस रैपंज़ल अंशिका शर्मा, मिस आइकॉनिक का खिताब मीनल शर्मा के खाते में गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि व मिस फ्रेशर्स की निर्णायक मिस राजस्थान 2017, ग्लोबल सुपर मॉडल मिस सिमरन शर्मा और फिटनेस इन्फ्लुएंसर मिस दीक्षा सारस्वत रही।
कार्यक्रम में छात्राओं के ग्रुप्स, हसलर्स, पटाखा परफ़ॉर्मर, बॉलीवुड फ्यूश़न, हिप्नोसिस, कूल मूवर्स, ब्लैक क्रू, देशी डाइनामाइट ने प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय निदेशक, डॉ. रश्मि चतुर्वेदी, उप-प्राचार्य डॉ. सुनीता माथुर, डॉ. रंजुला जैन, डॉ. मनीषा माथुर, डॉ. रंजना अग्रवाल एवं समस्त प्राध्यापिकाओं के साथ लगभग 1100 छात्राओं ने भाग लिया।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।