NEET-UG 2024 Counseling: नीट पेपर लीक का विवाद देशभर में चरम पर है। इस विवाद के बीच में नीट यूजी की काउंसलिंग स्थगित कर दी गई है। इसमें शामिल होने वाले कैंडिडेट्स से कहा गया है कि जल्द ही नई तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से शनिवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) को स्थगित किया गया है। जिसकी नई तारीखों को जल्द ही घोषित करने की बात कही गई है।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को विवादों की इस परीक्षा से जुड़ा निर्णय लिया था। जिसमें नीट-यूजी 2024 परीक्षा की काउंसलिंग को रोकने से मना किया था। यहां यह भी कहा गया था कि ये कोई ‘ओपन एंड शट’ प्रक्रिया नहीं। कोर्ट में यह 5 मई को परीक्षा आयोजित करने की कथित अनियमितताओं को लेकर परीक्षा रद्द करने की मांग पर याचिका लगाई गई थी। इस परीक्षा को लेकर राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, केंद्र और अन्य को नोटिस जारी किया था।
न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति एसवीएन भट्टी की अवकाशकालीन पीठ ने परीक्षा के संचालन में हुई अनियमितताओं का आरोप लगाने वाली लंबित याचिकाओं पर सुनवाई की तारीख भी दी है। जिसमें मामले की सुनवाई 8 जुलाई को होना निर्धारित किया गया है। याचिकाकर्ताओं की ओर से वकील ने पीठ से दो दिन काउंसलिंग प्रक्रिया रोकने की कही थी।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…