जयपुर। PM Shri School : पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राहोली में विज्ञान सर्कल एवं गणित सर्कल की बैठक एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया प्रधानाचार्य डाॅ. योगेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि इस कार्यशाला में गणित विज्ञान को रुचि कर बनाकर पढ़ाने के लिए पीईईओ राहोली के गणित विज्ञान के शिक्षकों की सहायता से गणित व विज्ञान के क्रियाशील मॉडल का निर्माण करवाया गया ।
इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए वाद विवाद, प्रश्नोत्तरी एवं व्याख्यान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों अरमान खान, नरेश ढोली,हनुमान, दुर्गेश नंदिनी, आर्यन, दीपक एवं मनु टेलर को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए शिक्षक पूजा पाटीदार एवं रामेश्वर लाल चौधरी को प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर गुलाबचंद वर्मा, संजय व्यास, पूजा पाटीदार, महेंद्र सिंह रोज, पायल कुमावत, प्रियंका माली, रामेश्वर जाट उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
यह भी पढ़ें: Salwar Suit Latest Design के साथ लेना है तो यहां देखें, सिर्फ 399 रूपये में मिल रहा
पीईईओ राहोली के महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय में कार्यरत विज्ञान शिक्षिका को पीईईओ स्तर पर आयोजित गणित विज्ञान सर्कल की कार्यशाला में पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी राहोली Dr. योगेन्द्र सिंह नरूका द्वारा सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Mandi Bhav 27 March 2024: लहसुन, प्याज , गेहूँ और सरसों में तेजी , देखें आज का मंडी भाव
गौरतलब हो कि शिक्षिका पूजा पाटीदार के प्रयासों से विज्ञान क्षेत्र में दिए जाने वाले इन्स्पायर अवार्ड में लगातार तीन शैक्षणिक सत्रों 2021-22,2022-23,2023-24 में बच्चों का सलेक्शन हो रहा है। शिक्षिका पूजा पाटीदार के मार्गदर्शन में बने विज्ञान माॅडल को कई स्तर पर सराहना व पुरस्कार भी मिले है।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…