जयपुर। PM Shri School राहोली में शिक्षकों व विद्यार्थियों के द्वारा मतदान जागरूकता पेपर बैग्स बनाए गए। पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी राहोली Dr. योगेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि रिटर्निंग ऑफिसर(एस.डी.एम)निवाई के निर्देशानुसार शिक्षकों व विद्यार्थियों ने मतदान जागरूकता सम्बन्धित नवाचार करते हुए पेपर बैग्स बनाए। इन पेपर बैग्स पर डेकोरेटिव पेन्टिंग्स के साथ अभिभावकों व व्यस्क मतदाताओं से 26 अप्रैल को अपना अमूल्य वोट देने सम्बन्धित स्लोगन लिखे गए है। इन पेपर बैग्स को विद्यार्थी अपने अभिभावकों व व्यस्क मतदाताओं को देकर वोट देने की अपील करेगे।
मतदान जागरूकता पेपर बैग्स निर्माण में शिक्षक संजय व्यास, विनय कुमार वर्मा,पूजा पाटीदार, ललिता महावर, गोविंद हाथीवाल, प्रेमचन्द बैरवा व चन्दा लाटा व विद्यार्थी वर्ग में दिव्या छोलक, तमन्ना मंसूरी, रूहानिका बैरवा, विद्या सैनी, अंशु कंवर निर्वाण,मंशु कंवर निर्वाण , येशु कंवर, हंशु सैनी,ज्योत्सना राजावत सम्मलित रहे।
यह भी पढ़ें: 8 April Ka Itihas : भगत सिंह ने फेंका असेंबली में बम, ब्रिटेन की प्रधानमंत्री की मौत, जानिए और क्या-क्या हुआ
पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राहोली में परिण्डे बान्धे गए। प्रधानाचार्य Dr. योगेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि राहोली विद्यालय में गर्मियों में प्रतिवर्ष पक्षियों के लिए परिण्डे बान्धे जाते रहे है। पीईईओ विद्यालय के साथ ही सभी पीईईओ अधिनस्थ विद्यालयों में भी परिण्डे बान्ध कर दाना पानी की व्यवस्था की गई है।
इस अवसर पर शिक्षक गुलाब चन्द वर्मा,संजय व्यास, विनय वर्मा,ललिता महावर, पूजा पाटीदार, प्रेमचन्द बैरवा,चन्दा लाटा,गोविंद हाथीवाल आदि उपस्थित रहे।