Rajasthan Board Exam 2024: राजस्थान स्कूल शिक्षा विभाग ने राजस्थान बोर्ड के होने वाले 10वीं और 12वीं कक्षा के सैंपल प्रश्न पत्र जारी कर दिए हैं। राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सेक्रेटेरिएट में ये प्रश्न बैंक जारी किए। इन प्रश्न पत्रों के अध्ययन द्वारा विद्यार्थी स्वयं जान सकेंगे कि उनकी बोर्ड एग्जाम की तैयारी कितनी मजबूत है और अभी उन्हें और कितना अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें: CBSE Board Exam 15 फरवरी से शुरू, अजमेर रीजन में 3 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि इन प्रश्न पत्रों के अभ्यास से विद्यार्थी बोर्ड एग्जाम में आने वाले प्रश्नों को समझ सकेंगे और उसी के अनुरूप अपनी तैयारी कर पाएंगे। अच्छी तैयारी होने से उनका कॉन्फीडेंस भी मजबूत रहेगा और वे रिजल्ट में भी बढ़िया नंबरों से पास होंगे। शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक ट्वीट भी पोस्ट किया है।
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं, दोनों कक्षाओं के लिए प्रश्न बैंक जारी किए हैं। परिषद ने दसवीं कक्षा के लिए पांच विषय (अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, संस्कृत और सामाजिक अध्ययन) के पेपर रिलीज किए हैं। 12वीं कक्षा के लिए परिषद ने अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, भूगोल, हिंदी, अर्थशास्त्र, लेखाशास्त्र, इतिहास, राजनीतिक विज्ञान, हिंदी साहित्य, केमिस्ट्री, जीव विज्ञान, फिजिक्स सहित कुल 13 विषयों के प्रश्न बैंक जारी किए हैं।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Budget 2024 की 10 बड़ी घोषणाएं
इन प्रश्न बैंकों को इस तरह तैयार किया गया है कि स्टूडेंट्स इन्हें हल कर बोर्ड एग्जाम में आने वाले पेपर (Rajasthan Board Exam 2024) को समझ सकेंगे। फिर इसी के आधार पर वे अपनी तैयारी भी कर पाएंगे। हालांकि पेपर में प्रश्न ही दिए गए हैं, उनके उत्तर नहीं दिए गए हैं। ऐमें विद्यार्थी अपने अध्यापकों की सहायता से इन प्रश्नों का उत्तर लिखना सीख पाएंगे।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के एग्जाम 29 फरवरी से आरंभ हो रहे हैं। बारहवीं कक्षा के एग्जाम 29 फरवरी से 4 अप्रैल तक चलेंगे। इसी प्रकार 10वीं कक्षा की परीक्षा 7 मार्च से 30 मार्च तक होगी। दोनों ही एग्जाम (Rajasthan Board Exam 2024) का समय सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक रहेगा।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…