राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं कक्षा के वार्षिक एग्जाम जल्द ही शुरू होने वाले हैं। इन एग्जाम्स के लिए बोर्ड ने परीक्षार्थियों के संत्राक मंगवाने का काम शुरू कर दिया है। बोर्ड ने जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं। इस बार सत्रांक जमा करवाने का कार्य ऑनलाइन किया जा रहा है। आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक कर सभी स्कूल एक से 30 मार्च तक सत्रांक अपलोड कर पाएंगे।
राजस्थान बोर्ड सचिव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार RBSE की वेबसाइट पर ऑनलाइन सेशल एग्जाम 2024 का लिंक दिया गया है। लिंक पर क्लिक कर सभी स्कूल सत्रांक (सेशन मार्क्स) भरने संबंधी आवश्यक नियम और जरूरी दिशा निर्देशों की पूरी डिटेल्स उपलब्ध करवाई गई है। सत्रांक अपलोड करने के बाद स्कूल उसे बाद में अपने उपयोग के लिए डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट भी ले सकेंगे।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Board ने बताया 100/100 नंबर लाने का नया फॉर्मूला, जानें कैसे
बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार निर्धारित अवधि तक सत्रांक नहीं भेजने पर 50 रुपए जुर्माना भी लगाया जा सकता है। सत्रांक भेजने में कोई त्रुटि होने पर उसमें 50 रुपए का विलंब या संशोधन शुल्क जमा करवा कर उसे सुधरवाया भी जा सकेगा। संशोधन शुल्क अधिकतम 5000 रुपए प्रति विद्यालय प्रति परीक्षा रखा गया है। यदि किसी कारणवश 6 अप्रेल तक सत्रांक नहीं भेज पाए तो फिर दुगुनी फीस के साथ 13 अप्रेल तक संशोधन करवा सकेंगे।
यह भी पढ़ें: CBSE Board Exam अब साल में होंगे 2 बार, PM SHRI योजना का ऐसे मिलेगा छात्रों को लाभ
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान बोर्ड में आठवीं, दसवीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं अगले माह मार्च से आरंभ होगी और अप्रेल माह में समाप्त हो जाएंगी। इनका नतीजा भी जून माह के अंत तक आने की संभावनाएं हैं। उल्लेखनीय है कि आरबीएसई द्वारा आयोजित इन परीक्षाओं में हर वर्ष लाखों स्टूडेंट बैठते हैं।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…