RTE Admission 2024: राजस्थान के प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत फ़्री एडमिशन के लिए लॉटरी निकाली जा चुकी है। पहले यह लॉटरी 1 मई को निकाली जानी थी, लेकिन अभिभावकों की आपत्तियों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने आयु सीमा में बदलाव कर 10 मई तक आवेदन की अनुमति दी थी।
आयु सीमा में बदलाव
आरटीई के तहत निजी स्कूलों में फ्री एडमिशन के लिए आयु सीमा में बदलाव किया गया था। इस परेशानी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने नियमों में संशोधन करते हुए अभ्यर्थियों की आयु गणना 1 अप्रैल 2024 से करने का फैसला किया था। अभ्यर्थियों की आयु गणना 1 अप्रैल, 2024 से की जाएगी, जबकि पहले आयु गणना 31 मार्च, 2023 के मुताबिक रखी गई थी। जबकि इस साल 31 जुलाई, 2024 कर दी गई थी, जिसमें परिवर्तन कर अब एक अप्रैल 2024 किया गया हैं
यह भी पढ़ें : Phalodi Satta Bazar 9 May 2024: सट्टा बाजार में 300 से कम सीटों पर सिमटी BJP ,PM मोदी को झटका!
कई बच्चे वंचित रह गए
31 जुलाई, 2024 से आयु गणना होने से हजारों बच्चे फ्री शिक्षा पाने से वंचित रह गए थे, क्योंकि पिछले साल 2023 में एज कम होने के कारण वे प्रवेश नहीं ले पाए थे और जुलाई 2024 होने से उम्र अधिक हो जाने से एडमिशन नहीं हो पा रहा था।
10 मई तक आवेदन
पेरेन्ट्स को 10 मई तक आवेदन का मौका दिया गया था और 13 माई को ऑनलाइन लॉटरी निकाली थी। लॉटरी में सिलेक्टेड अभ्यर्थी 20 मई तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकेंगे, स्कूल की तरफ़ से दस्तावेज़ों की जांच 24 मई तक की जाएगी और 30 मई तक दस्तावेज़ों में करेक्शन का मौका दिया जाएगा।
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।