Subodh girls college hindi pakhwada: सुबोध पी.जी. महिला महाविद्यालय में हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां छात्राओं ने पोस्टर प्रतियोगिता,कविता पाठ, और लघु नाटक प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. रेनू जोशी, सह प्राचार्य डॉ. इंदु शर्मा, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अपर्णा शर्मा और डॉ. निशा जैन सहित मुख्य वक्ता ज्ञानविहार स्कूल की हिंदी विभागाध्यक्ष रेनू शब्दमुखर ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. रेनू जोशी ने अपने संबोधन में हिन्दी के सशक्त प्रयोग को बढ़ावा देने पर जोर दिया।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, भीलवाड़ा में बिगड़ा माहौल
डॉ.जोशी ने डिजिटल युग में अन्य भाषाओं के बढ़ रहे प्रभाव में हिन्दी को सही प्रतिष्ठा दिलाने पर जोर दिया। उन्होंने छात्राओं से आग्रह किया कि दैनिक जीवन में हिन्दी का अधिकाधिक प्रयोग करें। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से हिन्दी के महत्व को प्रदर्शित किया गया। रेनू शब्दमुखर ने अपने प्रभावी वक्तव्य में छात्राओं को मातृभाषा के महत्व और राष्ट्रीय एकता में हिंदी की भूमिका बताई। हिन्दी को मातृभाषा ही नहीं सांस्कृतिक पहचान और एकता की कड़ी भी बताया। कार्यक्रम के समापन पर प्रतियोगिताओं में निर्णायक अनीता शर्मा व रेनू शब्दमुखर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया। महाविद्यालय की उपप्राचार्य डॉ.इंदु शर्मा, मीनाक्षी विजयवर्गीय, हिंदी विभाग की सहायक आचार्य डॉ.अपर्णा शर्मा और डॉ. निशा जैन आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…
Sanatan Hindu Unity : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री 20 नवंबर से ''सनातन…
Kirodi Meena News : देवली-उनियारा सीट पर मतदान के दौरान निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा द्वारा…
Naresh Meena News : नरेश मीणा की रिहाई के लिए मीणा समाज और सर्व समाज…
Naresh Meena News : राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो चुके हैं, लेकिन…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा के निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा की उप चुनाव का रिजल्ट…