यशस्वी एंट्रेंस एक्जाम राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की में अब आवेदन करने वालों के लिए तारीख बढ़ा दी गई है। एनटीए की ओर से आयोजित इस परीक्षा में पीएम यशस्वी प्रवेश परीक्षा 2023 में अपना रजिस्ट्रेशन कराने की इच्छा रखने वाले अब 17 अगस्त तक अपना आवेदन जमा करवा सकते हैं। इसके लिए वे एनटीए वाईईटी की ओर से बताई गई ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना ऑनलाइन आवेदन जमा करवा सकते हैं।
250 रुपये में मिलेगी 7000 हजार लोगों को सरकारी नौकरी
अब 17 अगस्त तक कर सकेंगे अप्लाई
स्कॉलरशिप के लिए आयोजित होने वाली इस परीक्षा की पहले आखिरी तारीख 10 अगस्त 2023 जारी की गई थी। जिसे अब बढ़ाकर 17 अगस्त, 2023 किया गया है। इस परीक्षा का आयोजन 29 सितंबर 2023 को होना है। जो कि निर्धारित किये गए पेन और पेपर मोड में किया जाएगा। इसके लिए पेपर ऑब्जेक्टिव पैटर्न में दिया जाएगा। वहीं परीक्षा ढाई घंटे की होगी। आवेदक अपनी इच्छानुसार प्रश्न पत्र हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में दे सकते हैं
पीएम यशस्वी प्रवेश परीक्षा में क्या होता है
यह परीक्षा भारत सरकार की ओर से आयोजित की जाती है। इस योजना के अन्तर्गत पीएम यंग अचीवर्स स्कॉलरशिप अवार्ड दिया जाता है। जिसे स्कीम फॉर वाइब्रेंट इंडिया के नाम से भी जानते हैं। इस परीक्षा को देने के बाद छात्रों को उनकी योग्यता के अनुसार स्कॉलरशिप के लिए चयनित किया जाता है।