Teachers Day Greeting Card Message 2024: हर साल 5 सितबंर को टीचर डे यानी गुरु शिष्य के रिश्ते को सम्मान देने का दिन होता है। इसी दिन इसी दिन भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। उनकी याद में ये दिवस सेलीब्रेट किया जाता है। ऐसे में आप अपने स्कूल कॉलेज में टीचर्स को ग्रीटिंग कार्ड्स देंगे। इन कार्ड्स में एक स्पेशल मैसेज ऐसा लिख दिया जाए कि आपकी सारी भावनाएं दिख जाएं तो कैसा होगा। तो चलिए जानते हैं वो मैसेज। जिनके उपयोग से आप अपने पसंदीदा टीचर को स्पशेल फील करवा सकते हैं.
ये हैं मैसेज
1. गुरु गोविंद दोऊं खड़े, काके लागूं पांय,
बलिहारी गुरु आपने गोविन्द दियो बताए
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
2. शिक्षक है एक किसान जो ज्ञान का बीज रोपते हैं
छात्रों को जो जीवन भर सींचते हैं।
शिक्षक बिना है ज्ञान अधूरा
शिक्षक, शिष्य से मिले तो हो पूरा
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
3. कैसे चुकाऊं मैं मोल
लाख कीमती धन भला
गुरु है मेरे हमेशा अनमोल
गुरु भला तो जीवन में मैं भला
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
4. मां देती है जीवन
पिता देते सुरक्षा
लेकिन एक व्यक्ति देता जीवन
शिक्षक सीखाता जीवन जीना
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
यह भी पढ़ें : टीचर के लिए ऐसे बनाएं ये सुंदर ग्रीटिंग कार्ड्स, गुरु शिष्य का रिश्ता होगा मजबूत
5. जीवन को चलते रहना है, लौ इसकी झिलमिल जलती है।
जीवन के हर चौराहे पर, बस कमी तुम्हारी खलती है।
जीवन की कठिन सी राहों पर, मैं तुम्हारा आशीष चाहूँगा।
जो राह तुमने है दिखाई , मैं औरों को दिखलाऊंगा।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।