Jai Narain Vyas University: एलएलबी कर काला कोट पहनना अब से आसान नहीं होगा। वकालत की पढ़ाई करने के लिए भी अब प्रवेश परीक्षा देनी होगी। यह बदलाव हुआ है राजस्थान हाईकोर्ट को 90 फीसदी वकील और 70 फीसदी न्यायाधीश देने वाले जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र में। 2024—25 से जेएनवीयू के पांच वर्ष के विधि पाठ्यक्रम और तीन वर्ष के विधि पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा देने के बाद प्रवेश लिया जा सकेगा।
विश्वविद्यालय में पाठ्यक्रम 1947 में शुरू हुआ था। यहां एलएलबी 75 साल से पहले से करवाई जा रही है। अब यहां 75 साल से ज्यादा होने के मौके पर पाठ्यक्रम में नवाचार किया जा रहा है।
विश्वविद्यालय में हर सत्र में एलएलबी की करीब 320 सीटों पर आवेदन करने वाले कहीं अधिक होते हैं। यहां प्रवेश लेने के लिए करीब 2500 आवेदन आते हैं। जिनमें से स्नातक स्तर के नंबरों के आधार पर इन्हें प्रवेश दिया जाता है। मार्किंग पैटर्न टफ होने के कारण कटऑफ करीब 65 प्रतिशत आती है। वहीं प्राइवेट कॉलेज में
कटऑफ करीब 80 प्रतिशत तक भी चली जाती है।
विवि में एलएलबी की 320 सीटों के 80 सीट के चार सेक्शन होंगे। अब इसे 60 सेक्शन का करने का प्रस्ताव रखा गया है। वर्तमान में बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी 120—120 सीटें हैं। कई बार इनमें सीटें खाली रह जाती हैं। जिसे देखते हुए यह प्रस्ताव दिया गया है।
CM Bhajanlal News : जयपुर। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में भारतीय…
Jhunjhunu by-election : झुंझुनूं। झुंझुनूं विधानसभा सीट पर राजेंद्र भांबू ने 28 साल पुराना रिकॉड़…
Naresh Meena News : एसडीएम को थप्पड़ जड़ने के मामले में नरेश मीणा टोंक जेल…
Rajasthan By Election Result : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को…
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…