शिक्षा

भारतीय विधानपरिषद को बजट पर बहस करने की शक्ति किसने दी, पढ़ें जीके के टॉप मोस्ट आज के प्रश्न

Top Ten Gk Question 19 April: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले बहुत सारे युवाओं की कुछ परेशानी दूर करने के लिए मार्निंग न्यूज इंडिया लेकर आया है टॉप 10 जीके के प्रश्न। इन प्रश्नों को रोज हल करने से आपकी तैयारी और भी ज्यादा मजबूत होगी। आगे इसी सीरिज में सांइस और इतिहास के प्रश्नों की सीरिज भी लाई जाएगी। प्रश्नों की नीचे उत्तरमाला दी गई है। आप अपने प्रश्न को हल करने के बाद यहां से मिलान करके देखें।

प्रश्न संख्या 1 से 5

(Top Ten Gk Question 19 April)

प्रश्न 1. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा नारगिकों को सरकारी या सार्वजनिक उपयोग हेतु समर्पित कुओं, तालाबों,सड़क,स्नानघाट आदि के उपयोग का भेदभाव रहित अधिकार प्रदान किया गया है-

(a) अनुच्छेद 15(1) में
(b) अनुच्छेद 15(2) में
(c) अनुच्छेद 15(3) में
(d) अनुच्छेद 15(4) में

प्रश्न 2. राज्यों की सीमा क्षेत्र में वृद्धि, कमी नाम परिवर्तन से संबधित विधेयक पर किसकी पूर्व मंजूरी आवश्यक है-

(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) संसद
(d) राज्यपाल

प्रश्न 3. निम्नलिखित में से कौन से अवयव संविधान की मूल संरचना के तत्व हैं-

1. न्यायिक समीक्षा

2.स्वतंत्र एंव निष्पक्ष चुनाव

3.उच्च न्यायालय की रिट जारी करने की शक्तियां

4.व्यक्ति की स्वतंत्रता एंव गरिमा-नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन करें

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3 और 4
(d) उपरोक्त सभी

प्रश्न 4. भारतीय विधानपरिषद को बजट पर बहस करने की शक्ति किस अधिनयम के अन्तर्गत प्राप्त हुई है-

(a) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1961
(b) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1992
(c) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909
(d) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1919

प्रश्न 5. निम्न आदिवासी समूह में से कौन समूह उत्तर पूर्व के एक राज्य में सीमित है-

(a) खासी-नागा
(b) नागा-मीजो
(c) गारो-खासी
(d) खासी-मीजो

यह भी पढ़ें Rajasthan kirana Bazar Bhav 17 April 2024: मैदा,दाल,मैथी और चीनी भी हुई मंहगी ,देखें आज का किराना बाजार भाव

प्रश्न संख्या 6 से 10

(Top Ten Gk Question 19 April)

प्रश्न 6. निम्नलिखित में से किस संगम कवि ने नन्द वंश के शासकों के संचित धन का उल्लेख किया है-

(a) परणर
(b) अव्वैयार
(c) मामूलनर
(d) इलांगो अडिगल

प्रश्न 7. किसने निम्न वक्तव्य दिया था-
भगवापि खत्रियो अहम्पि खत्रियो ( भगवान (बुद्ध) भी क्षत्रिय थे मैं भी क्षत्रिय हूं)-

(a) अजातशत्रु
(b) शिशुनाग
(c) प्रसेनजित
(d) बिम्बिसार

यह भी पढ़ें भारत को नियोजन क्षेत्र में विभाजित करने वाला कौन,पढ़ें 10 जीके के प्रश्न

प्रश्न 8. प्राचीन भारत में बनी बुद्ध की सबसे बड़ी मूर्ति निम्नलिखित में से किस स्थान पर हैं-

(a) चीन
(b) गांधार
(c) बेगराम
(d) बामियान

प्रश्न 9. राजस्थान की कलांवत जाति जाति के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है-

(a) ये जोगी नाथ सम्प्रदा को मानते हैं।
(b) ये अपना संबंध तानसेन से बनाते हैं।
(c) इन्हे दमामी और जावड भी कहते हैं।
(d) उपरोक्त सभी

प्रश्न 10. राजस्थान के निम्नलिखित सम्प्रदायों में कौन सगुणोपासक सम्प्रदाय नहीं है-

(a) पाशुपत सम्प्रदाय
(b) परनामी सम्प्रदाय
(c) गौड़ीय सम्प्रदाय
(d) चरणदासी सम्प्रदाय

उत्तरमाला

1.(b)
2.(a)
3.(d)
4.(b)
5.(c)
6.(c)
7.(a)
8.(d)
9.(b)
10.(b)

Saya Chouhan

Recent Posts

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सराहे पीएमश्री स्कूल राहोली के शैक्षणिक नवाचार

टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…

2 दिन ago

क्षत्रिय समाज की बड़े आंदोलन की तैयारी: ठाकुर शिवराज सिंह शक्तावत

जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…

3 दिन ago

नववर्ष पर होगा विराट पथ संचलन

जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…

6 दिन ago

गुलाबी नगरी में राष्ट्र सेविका समिति का पथ संचलन, भारत माता के जयकारों से पथ संचलन का स्वागत

जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…

6 दिन ago

कौन कहता है राणा सांगा हारे थे! टोंक का ये शिलालेख बताता है खानवा के युद्ध में जीते थे

— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…

1 सप्ताह ago

राजस्थान जैन सभा के युवाओं को धर्म से जोडने की अनूठी पहल

Rajasthan News :  जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…

1 सप्ताह ago