Categories: शिक्षा

यहां बना है भारत का पहला एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेसवे, पढ़ें जीके के टॉप मोस्ट आज के प्रश्न

Top Ten Gk Question 21 April: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले बहुत सारे युवाओं की कुछ परेशानी दूर करने के लिए मार्निंग न्यूज इंडिया लेकर आया है टॉप 10 जीके के प्रश्न। इन प्रश्नों को रोज हल करने से आपकी तैयारी और भी ज्यादा मजबूत होगी। आगे इसी सीरीज में सांइस और इतिहास के प्रश्नों की सीरीज भी लाई जाएगी। प्रश्नों के नीचे उत्तरमाला दी गई है। आप अपने प्रश्न को हल करने के बाद यहां से मिलान करके देखें।

प्रश्न संख्या 1 से 5

प्रश्न 1. हाल ही में रणजी टॉ्फी का खिताब किसने जीता-

(a) विदर्भ
(b) मुंबई
(c) कर्नाटक
(d) मध्यप्रदेश

प्रश्न 2. भारतीय निवार्चन आयोग ने चुनाव आयुक्त के रुप में किन्हें नियुक्त किया है-

(a) डॉ. सुखबीर संधू,प्रवीण कुमार श्रीवास्तव
(b) अरुम मिश्रा, ज्ञानेश कुमार
(c) राजीव कुमार उत्पल कुमार सिंह
(d) ज्ञानेश कुमार, डॉ. सुखबीर संधू

प्रश्न 3. नीति आयोग की तर्ज पर राजस्थान सरकार द्वारा गठित राजस्थान इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसफॉर्मेशन एंड इनोवेशन (रीति) का अध्यक्ष कौन है-
(a) मुख्य सचीव
(b) राज्यपाल
(c) मुख्यमंत्री
(d) वित्त मंत्री

प्रश्न 4. हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ली-

(a) अनिल विज
(b) नायाब सिंह सैनी
(c) कैप्टन अभिमन्यु
(d) भूपेन्द्र सिंह हुड्डा

प्रश्न 5. निम्नलिखित में से कौन सी पहाड़ियाँ राजस्थान में विंध्यन पर्वत श्रेणियों का विस्तार है-

(a) मुकुन्दरा पहाड़ियाँ
(b) डोरा पर्वत
(c) अलवर पर्वत
(d) गिरवा पर्वत

यह भी पढ़ें: भारतीय विधानपरिषद को बजट पर बहस करने की शक्ति किसने दी, पढ़ें जीके के टॉप मोस्ट आज के प्रश्न

प्रश्न संख्या 6 से 10

प्रश्न 6. निम्नलिखित में से कौन सी पर्वतीय चोटी पूर्वी घाट में अवस्थित नहीं है –

(a) गली कौंडा
(b) सलहेर
(c) सिकराम गट्टा
(d) मादुगुला कौंडा

प्रश्न 7. गरासिया जनजाति से संबधित नृत्य शैली है-

(a) गवरी
(b) लूर
(c) बम
(d) तेहरताली

यह भी पढ़ें : जो लड़की धरती पर 100 किलो वजनी, वो चांद पर रह जाएगी सिर्फ 16.5 किलो की, पढ़ें GK के टॉप मोस्ट आज के प्रश्न

प्रश्न 8. नई दिल्ली में आयोजित पैरा वर्ल्ड कप 2024 में राजस्थान के किस निशानेबाज ने 10 मीटर एयर राइफल SH-1 कैटगरी में स्वर्ण पदक जीता है-

(a) अवनी लेखरा
(b) मोना अग्रवाल
(c) नेहलस सिंह
(d) राहुल जाखड़

प्रश्न 9. हाल ही में देश का पहला एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेसवे कौन सा बना है-

(a) मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे
(b) आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे
(c) पूर्वांचल एक्सप्रेसवे
(d) द्वारका एक्सप्रेसवे

प्रश्न 10. नारी संत दयाबाई शिष्या थी-

(a) संत चरणदास की
(b) संत निम्बार्काचार्य की
(C) संत रैदास की
(D) संत रामचरण की

उत्तरमाला

1. (b)
2. (d)
3. (c)
4. (b)
5. (a)
6. (b)
7. (b)
8. (b)
9. (d)
10. (a)

Saya Chouhan

Recent Posts

झोपडी में आग लगने से घरेलू सामान सहित 20 हजार जलकर राख

Alwar News :  रैणी। अलवर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत माचाड़ी स्थित कोठारी का बास…

5 घंटे ago

सीएम भजनलाल शर्मा का अलवर दौरा, जुबेर खान के परिजनों से की मुलाकात

CM Bhajanlal Sharma Alwar visit :  अलवर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma)…

6 घंटे ago

किरोड़ी लाल मीणा ने खोली गहलोत की पोल, 10 बड़े घोटालों से उठाया पर्दा

जयपुर : राजस्थान की राजनीति में बीजेपी के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीना इन दिनों…

7 घंटे ago

Rajasthan Politics : साढ़ू भाई बने डोटासरा और किरोड़ी लाल मीणा, पर्ची वाली सरकार की करेंगे छुट्‌टी!

Rajasthan Politics : जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh…

7 घंटे ago

Delhi Politics: दिल्ली CM रेस में ये 5 दिग्गज, ये 13 लोग तय करेंगे दिल्ली का नया मुखिया

Arvind Kejriwal : जयपुर। CM अरविंद केजरीवाल ने जबसे सीएम पद से इस्तीफा देने का…

9 घंटे ago