शिक्षा

राज्य का सामान्य थोक मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष होता है ये, पढ़ें जीके के टॉप मोस्ट आज के प्रश्न

Top Ten Gk Question 23 April: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले बहुत सारे युवाओं की कुछ परेशानी दूर करने के लिए मार्निंग न्यूज इंडिया लेकर आया है टॉप 10 जीके के प्रश्न। इन प्रश्नों को रोज हल करने से आपकी तैयारी और भी ज्यादा मजबूत होगी। आगे इसी सीरीज में सांइस और इतिहास के प्रश्नों की सीरीज भी लाई जाएगी। प्रश्नों के नीचे उत्तरमाला दी गई है। आप अपने प्रश्न को हल करने के बाद यहां से मिलान करके देखें।

प्रश्न संख्या 1 से 5

प्रश्न 1. हाल ही में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड(BEL) के क्वांटम टेक्नोलॉजी में सहयोग के लिए किसके साथ समझौता किया है-

(a) IIT कानपूर
(b) IIT मंडी
(c) IIT गुवाहाटी
(d) IIT बॉम्बे

प्रश्न 2. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के प्रबंध निदेशक के रुप में किसे नियुक्त किया गया है-

(a) गीता गोपीनाथ
(b) सौम्या स्वामीनाथन
(c) क्रिस्टिना जॉर्जीएवा
(d) रुचिरा कम्बोज

प्रश्न 3. राजस्थान में सामान्य थोक मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष है-

(a) 1999-2000
(b) 2005-2006
(c) 2010-2011
(d) 2011-2012

प्रश्न 4. राजस्थान में लोकसभा चुनाव हेतु मतदाता केंद्रों की स्थिति और प्रबंधछन के लिए क्यू ट्रैकर एप किस जिला प्रशासन की पहल है-

(a) अलवर
(b) कोटा
(c) जालौर
(d) जयपुर

प्रश्न 5. दस्तलिक संयुक्त सैन्य अभ्यास किन देशों से संबंधित है-

(a) भारत-उज्बेकिस्तान
(b) भारत-रुस
(c) भारत-मॉरिशस
(d) भारत-श्रीलंका

यह भी पढ़ें 22 अप्रैल के दिन हुआ था दुनिया के प्रसिद्ध वैज्ञानिक जैक एलन समेत 21 लोंगो का निधन, पढ़ें पूरी लिस्ट

प्रश्न संख्या 6 से 10

प्रश्न 6. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स द्वारा जारी विश्व साइबर अपराध सूचकांक में भारत कौनसे स्थान पर है-

(a) 7वाँ
(b) 5वाँ
(c) 8वाँ
(d) 10वाँ

प्रश्न 7. निम्न में से कौन सा केन्द्रीय बजट के राजस्व खाते में सम्मिलित नहीं किया जाता है-

(a) ब्याज प्राप्तियाँ
(b) कर प्राप्तियां
(c) सरकारी विभाग व सार्वजनिक उपक्रमों से प्राप्त लाभ तथा लाभाशं
(d) अल्प बचतें

यह भी पढ़ें राज्य का सामान्य थोक मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष होता है ये, पढ़ें जीके के टॉप मोस्ट आज के प्रश्न

प्रश्न 8. हाल ही में राजस्थान के अमरसिंह का एशिया ओशेनिया अल्ट्रा मैराथन चैंपियनशिप में कौनसा स्थान रहा है-

(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा

प्रश्न 9. हाल ही में सर्वाच्च न्यायालय ने जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव के खिलाफ अधिकार को किस अनुच्छेद के तहत मौलिक अधिकार माना है-

(a) अनुच्छेद 13
(b) अनुच्छेद 19
(c) अनुच्छेद 21
(d) अनुच्छेद 32

प्रश्न 10. भारतीय रेलवे द्वारा राजस्थान का पहला एलिवेटेड ट्रैक किस रुट पर बनेगा-

(a) कोटा-दिल्ली
(b) जोधपुर-अहमदाबाद
(C) कोटा-भोपाल
(D) जयपुर-दिल्ली

उत्तरमाला

1. (b)
2. (c)
3. (a)
4. (d)
5. (a)
6. (d)
7. (d)
8. (a)
9. (c)
10. (d)

Saya Chouhan

Recent Posts

सीएम बनते ही Atishi ने दिखाए तेवर, केजरीवाल के उड़े होश

CM Atishi News : अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के इस्तीफे के बाद आतिशी (Atishi )…

5 घंटे ago

भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम, तो बेलग्रेड शांति समझौता सम्पन्न हुआ

Aaj Ka Itihas 23 September: इतिहास में हर दिन खास होता है। अगर देश-दुनिया के…

9 घंटे ago

Top 10 Rajasthan News of 22 September 2024- सिर्फ एक मिनट में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी ख़बरें

Top 10 Rajasthan News of 22 September 2024: राजस्थान की ताजा खबरों के लिए मोर्निंग…

9 घंटे ago

Aaj Ka Gold Silver Price Jaipur 22 September 2024- जयपुर में 22 सितंबर का सोना-चांदी का लेटेस्ट भाव

Aaj Ka Gold Silver Price Jaipur 22 September 2024: दुनियाभर के बाजार में सोना-चांदी की…

9 घंटे ago

Top 10 Big News of 22 September 2024- देश-दुनिया की 10 बड़ी ख़बरें

Top 10 Big News of 22 September 2024: देश- दुनिया की ताजा खबरों के लिए…

10 घंटे ago