शिक्षा

राज्य का सामान्य थोक मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष होता है ये, पढ़ें जीके के टॉप मोस्ट आज के प्रश्न

Top Ten Gk Question 23 April: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले बहुत सारे युवाओं की कुछ परेशानी दूर करने के लिए मार्निंग न्यूज इंडिया लेकर आया है टॉप 10 जीके के प्रश्न। इन प्रश्नों को रोज हल करने से आपकी तैयारी और भी ज्यादा मजबूत होगी। आगे इसी सीरीज में सांइस और इतिहास के प्रश्नों की सीरीज भी लाई जाएगी। प्रश्नों के नीचे उत्तरमाला दी गई है। आप अपने प्रश्न को हल करने के बाद यहां से मिलान करके देखें।

प्रश्न संख्या 1 से 5

प्रश्न 1. हाल ही में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड(BEL) के क्वांटम टेक्नोलॉजी में सहयोग के लिए किसके साथ समझौता किया है-

(a) IIT कानपूर
(b) IIT मंडी
(c) IIT गुवाहाटी
(d) IIT बॉम्बे

प्रश्न 2. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के प्रबंध निदेशक के रुप में किसे नियुक्त किया गया है-

(a) गीता गोपीनाथ
(b) सौम्या स्वामीनाथन
(c) क्रिस्टिना जॉर्जीएवा
(d) रुचिरा कम्बोज

प्रश्न 3. राजस्थान में सामान्य थोक मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष है-

(a) 1999-2000
(b) 2005-2006
(c) 2010-2011
(d) 2011-2012

प्रश्न 4. राजस्थान में लोकसभा चुनाव हेतु मतदाता केंद्रों की स्थिति और प्रबंधछन के लिए क्यू ट्रैकर एप किस जिला प्रशासन की पहल है-

(a) अलवर
(b) कोटा
(c) जालौर
(d) जयपुर

प्रश्न 5. दस्तलिक संयुक्त सैन्य अभ्यास किन देशों से संबंधित है-

(a) भारत-उज्बेकिस्तान
(b) भारत-रुस
(c) भारत-मॉरिशस
(d) भारत-श्रीलंका

यह भी पढ़ें 22 अप्रैल के दिन हुआ था दुनिया के प्रसिद्ध वैज्ञानिक जैक एलन समेत 21 लोंगो का निधन, पढ़ें पूरी लिस्ट

प्रश्न संख्या 6 से 10

प्रश्न 6. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स द्वारा जारी विश्व साइबर अपराध सूचकांक में भारत कौनसे स्थान पर है-

(a) 7वाँ
(b) 5वाँ
(c) 8वाँ
(d) 10वाँ

प्रश्न 7. निम्न में से कौन सा केन्द्रीय बजट के राजस्व खाते में सम्मिलित नहीं किया जाता है-

(a) ब्याज प्राप्तियाँ
(b) कर प्राप्तियां
(c) सरकारी विभाग व सार्वजनिक उपक्रमों से प्राप्त लाभ तथा लाभाशं
(d) अल्प बचतें

यह भी पढ़ें राज्य का सामान्य थोक मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष होता है ये, पढ़ें जीके के टॉप मोस्ट आज के प्रश्न

प्रश्न 8. हाल ही में राजस्थान के अमरसिंह का एशिया ओशेनिया अल्ट्रा मैराथन चैंपियनशिप में कौनसा स्थान रहा है-

(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा

प्रश्न 9. हाल ही में सर्वाच्च न्यायालय ने जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव के खिलाफ अधिकार को किस अनुच्छेद के तहत मौलिक अधिकार माना है-

(a) अनुच्छेद 13
(b) अनुच्छेद 19
(c) अनुच्छेद 21
(d) अनुच्छेद 32

प्रश्न 10. भारतीय रेलवे द्वारा राजस्थान का पहला एलिवेटेड ट्रैक किस रुट पर बनेगा-

(a) कोटा-दिल्ली
(b) जोधपुर-अहमदाबाद
(C) कोटा-भोपाल
(D) जयपुर-दिल्ली

उत्तरमाला

1. (b)
2. (c)
3. (a)
4. (d)
5. (a)
6. (d)
7. (d)
8. (a)
9. (c)
10. (d)

Saya Chouhan

Recent Posts

नेवटा में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, गंदगी वाली जगह भरा जा रहा था बोतल बंद पानी

Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…

17 घंटे ago

प्रद्युमन कुमार और वरिष्ठ नेता बराड़ का निधन संगठन- भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति : Madan Rathore

Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…

18 घंटे ago

पानी सिर से ऊपर निकला… तो अपनी ही सास की सास बनी जयपुर की शुभी शर्मा!

जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…

19 घंटे ago

Kirodi Meena ने पहना दोगलेपन का लिबास मुंह में राम बगल में छुरी, हो गया बड़ा खुलासा!

Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…

19 घंटे ago

भजनलाल सरकार का बड़ा उलटफेर, Hanuman Beniwal और Rajkumar Roat की नींद उड़ी

Hanuman Beniwal  News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…

20 घंटे ago

मतगणना से पहले बढ़ी Hanuman Beniwal की टेंशन, हारे तो खत्म हो जायेगी RLP !

Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…

20 घंटे ago