Top Ten Gk Question 23 April: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले बहुत सारे युवाओं की कुछ परेशानी दूर करने के लिए मार्निंग न्यूज इंडिया लेकर आया है टॉप 10 जीके के प्रश्न। इन प्रश्नों को रोज हल करने से आपकी तैयारी और भी ज्यादा मजबूत होगी। आगे इसी सीरीज में सांइस और इतिहास के प्रश्नों की सीरीज भी लाई जाएगी। प्रश्नों के नीचे उत्तरमाला दी गई है। आप अपने प्रश्न को हल करने के बाद यहां से मिलान करके देखें।
प्रश्न 1. हाल ही में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड(BEL) के क्वांटम टेक्नोलॉजी में सहयोग के लिए किसके साथ समझौता किया है-
(a) IIT कानपूर
(b) IIT मंडी
(c) IIT गुवाहाटी
(d) IIT बॉम्बे
प्रश्न 2. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के प्रबंध निदेशक के रुप में किसे नियुक्त किया गया है-
(a) गीता गोपीनाथ
(b) सौम्या स्वामीनाथन
(c) क्रिस्टिना जॉर्जीएवा
(d) रुचिरा कम्बोज
प्रश्न 3. राजस्थान में सामान्य थोक मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष है-
(a) 1999-2000
(b) 2005-2006
(c) 2010-2011
(d) 2011-2012
प्रश्न 4. राजस्थान में लोकसभा चुनाव हेतु मतदाता केंद्रों की स्थिति और प्रबंधछन के लिए क्यू ट्रैकर एप किस जिला प्रशासन की पहल है-
(a) अलवर
(b) कोटा
(c) जालौर
(d) जयपुर
प्रश्न 5. दस्तलिक संयुक्त सैन्य अभ्यास किन देशों से संबंधित है-
(a) भारत-उज्बेकिस्तान
(b) भारत-रुस
(c) भारत-मॉरिशस
(d) भारत-श्रीलंका
यह भी पढ़ें 22 अप्रैल के दिन हुआ था दुनिया के प्रसिद्ध वैज्ञानिक जैक एलन समेत 21 लोंगो का निधन, पढ़ें पूरी लिस्ट
प्रश्न 6. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स द्वारा जारी विश्व साइबर अपराध सूचकांक में भारत कौनसे स्थान पर है-
(a) 7वाँ
(b) 5वाँ
(c) 8वाँ
(d) 10वाँ
प्रश्न 7. निम्न में से कौन सा केन्द्रीय बजट के राजस्व खाते में सम्मिलित नहीं किया जाता है-
(a) ब्याज प्राप्तियाँ
(b) कर प्राप्तियां
(c) सरकारी विभाग व सार्वजनिक उपक्रमों से प्राप्त लाभ तथा लाभाशं
(d) अल्प बचतें
यह भी पढ़ें राज्य का सामान्य थोक मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष होता है ये, पढ़ें जीके के टॉप मोस्ट आज के प्रश्न
प्रश्न 8. हाल ही में राजस्थान के अमरसिंह का एशिया ओशेनिया अल्ट्रा मैराथन चैंपियनशिप में कौनसा स्थान रहा है-
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
प्रश्न 9. हाल ही में सर्वाच्च न्यायालय ने जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव के खिलाफ अधिकार को किस अनुच्छेद के तहत मौलिक अधिकार माना है-
(a) अनुच्छेद 13
(b) अनुच्छेद 19
(c) अनुच्छेद 21
(d) अनुच्छेद 32
प्रश्न 10. भारतीय रेलवे द्वारा राजस्थान का पहला एलिवेटेड ट्रैक किस रुट पर बनेगा-
(a) कोटा-दिल्ली
(b) जोधपुर-अहमदाबाद
(C) कोटा-भोपाल
(D) जयपुर-दिल्ली
1. (b)
2. (c)
3. (a)
4. (d)
5. (a)
6. (d)
7. (d)
8. (a)
9. (c)
10. (d)
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…
Rajasthan News : जयपुर। प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान के जिला अध्यक्ष टिल्लू रूंडल बन गये…
National Human Rights : जयपुर। नेशनल ह्यूमनराइट्स और एंटी करप्शन फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.…