Top Ten Gk Question 24 April: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले बहुत सारे युवाओं की कुछ परेशानी दूर करने के लिए मार्निंग न्यूज इंडिया लेकर आया है टॉप 10 जीके के प्रश्न। इन प्रश्नों को रोज हल करने से आपकी तैयारी और भी ज्यादा मजबूत होगी। आगे इसी सीरीज में सांइस और इतिहास के प्रश्नों की सीरीज भी लाई जाएगी। प्रश्नों के नीचे उत्तरमाला दी गई है। आप अपने प्रश्न को हल करने के बाद यहां से मिलान करके देखें।
प्रश्न संख्या 1 से 5
प्रश्न 1. भारत में सगंठित मुद्रा बाजार का अत्यधिक अस्थिर भाग है-
(a) सरकारी प्रतिभूति बाजार
(b) व्यापारिक बिल बाजार
(c) याचना मुद्रा बाजार
(d) जमा प्रमाण प्रत्र
प्रश्न 2. वर्ष 2016-17 के दौरान भारत में विदेशी प्रत्यक्ष विनियोग के इक्विटी अन्तप्रभाव में योगदान के सन्दर्भ में निम्न में कौन सा देश शीर्ष पर रहा-
(a) मॉरीशस
(b) सिंगापुर
(c) जापान
(d) यू.एस.ए.
प्रश्न 3. किस जी.एस.टी.(वस्तु एंव सेवा कर) के दायरे के अन्दर रखा गया है-
(a) मानवीय उपभोग के लिए शराब
(b) विद्युत
(c) पेट्रोलियम उत्पाद
(d) घी
प्रश्न 4. हाल ही में चर्चा में रहे भारत के डी.गुकेश किस खेल से संबंधित है-
(a) टेनिस
(b) शतरंज
(c) निशानेबाजी
(d) गोल्फ
प्रश्न 5. हाल ही में सयुक्त राष्ट्र के इंटरनेशनल नोरकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड की सदस्य किसे चुना गया है-
(a) रुचिरा- कंबोज
(b) गीता गोपीनाथ
(c) जगजीत पवाड़िया
(d) सुजाता- सिंह
यह भी पढ़ें राज्य का सामान्य थोक मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष होता है ये, पढ़ें जीके के टॉप मोस्ट आज के प्रश्न
प्रश्न संख्या 6 से 10
प्रश्न 6. हाल ही में चर्चा में रहे भारतीय खिलाड़ी सुमित नागल किस खेल से संबंधित है-
(a) बैडमिटन
(b) टेनिस
(c) गोल्फ
(d) हॉकी
प्रश्न 7. देश की पहली इमरजेंसी एयर स्ट्रिप राजस्थान के किस जिले में है-
(a) जैसलमेर
(b) बीकानेर
(c) सांचौर
(d) जोधपुर
यह भी पढ़ें राज्य का सामान्य थोक मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष होता है ये, पढ़ें जीके के टॉप मोस्ट आज के प्रश्न
प्रश्न 8. उच्चतम न्यायालय के निम्नांकित न्यायाधीशों में से कौन राजस्थान उच्च न्यायालय में न्यायाधीश नहीं रहे हैं-
(a) नयायामूर्ति एन. एस. कासलीवाल
(b) न्यायामूर्ति बी. एस. चौहान
(c) न्यायमूर्ति ए. के. माधुर
(d) न्यायमूर्ति आर. सी. लाहोटी
प्रश्न 9. विश्व का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट भारत में कहां स्थापित किया जाएगा-
(a) खावड़ा कच्छ (गुजरात)
(b) फतेहगढ़ (राजस्थान)
(c) नारकेटपल्ली नालगौंडा ( तेलंगाना)
(d) खेड़ी भोपाल (मध्य प्रदेश)
प्रश्न 10. विश्व का सबसे शक्तिशाली लेजर किस देश में सक्रिय किया गया है-
(a) रोमानिया
(b) बल्गारिया
(C) अजरबैजान
(D) फिनलैंड
उत्तरमाला
1. (c)
2. (b)
3. (d)
4. (b)
5. (c)
6. (b)
7. (c)
8. (d)
9. (a)
10. (a)
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।