Top Ten Gk Question 26 April: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले बहुत सारे युवाओं की कुछ परेशानी दूर करने के लिए मार्निंग न्यूज इंडिया लेकर आया है टॉप 10 जीके के प्रश्न। इन प्रश्नों को रोज हल करने से आपकी तैयारी और भी ज्यादा मजबूत होगी। आगे इसी सीरीज में सांइस और इतिहास के प्रश्नों की सीरीज भी लाई जाएगी। प्रश्नों के नीचे उत्तरमाला दी गई है। आप अपने प्रश्न को हल करने के बाद यहां से मिलान करके देखें।
प्रश्न संख्या 1 से 5
प्रश्न 1. तुर्कान-ए-चिहलगामी का उल्लेख किसने सबसे पहले किया-
(a) किताबुर रेहला में
(b) फुतुह-अस-सलातिन में
(c) खजाइन-उल-फुतुह में
(d) तबकात-ए-नासिरी में
प्रश्न 2. किस मंगोल सेनापति ने अलाउद्दीन खिलजी को हराया था-
(a) कदर
(b) इकबालमंद
(c) तरगी
(d) कुतलग ख्वाजा
प्रश्न 3. महोदया किसका पुराना नाम है-
(a) इलाहाबाद
(b) खजुराहो
(c) कन्नौज
(d) पटना
प्रश्न 4. निम्नलिखित में से कौन मौर्युगीन अधिकारी तौल-माप का प्रभारी था-
(a) पौतवाध्यक्ष
(b) पण्याध्यक्ष
(c) सीताध्यक्ष
(d) सूनाध्यक्ष
प्रश्न 5. निम्नलिखित में से कौन सा भारत सरकार का कर नहीं है-
(a) आयकर
(b) सीमा शुल्क
(c) भू-राजस्व
(d) निगम कर
प्रश्न संख्या 6 से 10
प्रश्न 6. ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी हुई बेरोजगारी का सबसे मान्य कारण कौन-सा है-
(a) गरीबी
(b) निरक्षता
(c) औद्योगीकरण
(d) भूमि पर जनसंख्या का अतीव दबाव
प्रश्न 7. भारतीय संविधान अनुच्छेद-76 किस पदाधिकारी से संबंधित है-
(a) एडवोकेट जनरल
(b) सॉलिसिटर जनरल
(c) अटॉर्नी जनरल
(d) इनमें से कोई नहीं
यह भी पढ़ें राज्य का सामान्य थोक मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष होता है ये, पढ़ें जीके के टॉप मोस्ट आज के प्रश्न
प्रश्न 8. किस मुगल बादशाह के विरुद्ध जौनपुर से फतवा जारी हुआ था-
(a) हुमायूँ
(b) अकबर
(c) शाहजहाँ
(d) औरगंजेब
प्रश्न 9. निम्नलिखित में से कौन-सा रथ मन्दिर सबसे छोटा है-
(a) धर्मराज रथ
(b) अर्जून रथ
(c) भीम रथ
(d) द्रौपदी रथ
प्रश्न 10. निम्नलिखित में से किसने जार अश्वमेध यज्ञ किए थे-
(a) पुष्यमित्र शुंग
(b) प्रवरसेन-1
(C) समुद्रगुप्त
(D) कुमार गुप्त-1
उत्तरमाला
1. (b)
2. (c)
3. (c)
4. (a)
5. (c)
6. (d)
7. (c)
8. (b)
9. (d)
10. (b)