वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एडमिशन लेने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर आई है। संस्थान द्वारा आयोजित एंट्रेंस एग्जाम के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। आज सुबह 26 अप्रैल 2023 को वीआईटी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। ऐसे में जो उम्मीदवार वेल्लूर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए थे।
वह अपना परिणाम और स्कोर कार्ड ऑनलाइन चेक करने के लिए वीआईटी संस्थान की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। वेबसाइट पर होम पेज पर एक्टिव किए गए लिंक या फिर डायरेक्ट लिंक से उम्मीदवार रिजल्ट पेज पर जा सकते हैं। इसी पेज पर कैंडिडेट्स को अपना एप्लीकेशन नंबर पासवर्ड और स्क्रीन पर दिए गए कोड को भरकर सबमिट करना है। यहां उम्मीदवार को उसके परिणाम और स्कोर कार्ड स्क्रीन पर दिखेंगे। जिसका प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी में उम्मीदवार को सेव कर लेना चाहिए।
प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मे काउंसलिंग
इंजीनियरिंग कॉलेज VITEEE result 2023 में जो उम्मीदवार सफल हुए हैं। उनकी संस्थान द्वारा काउंसलिंग की जाती है। इस दौरान उम्मीदवार तमाम बीटेक कोर्स में दाखिला ले सकेंगे। वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के अनुसार काउंसलिंग की प्रोसेस 26 अप्रैल बुधवार से शुरू हो रही है। जो आगामी 14 जून तक चलेगी। तमिलनाडु की प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च कर रखी है । https://viteee.vit.ac.in/ पर आप अपना स्कोर देख सकते हैं।