आई आई टी गुवाहाटी में लाॅन्च किया गया नया कोर्स युवाओं के लिए खुशखबरी बन गया है। संस्थान की ओर से डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में एक ऑनलाइन डिग्री कोर्स शुरू किया जा रहा है। यह ऑनलाइन कोर्स बैचलर ऑफ साइंस में होगा। जिसमें आवेदन करने के इच्छुक विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस कोर्स के आवेदन 19 जुलाई 2023 से भरना शुरू हो जाएंगे। आई आई टी के निदेशक परमेश्वर के अय्यर ने बताया कि इस कोर्स के लिए कोई आयु सीमा भी नहीं रखी गई है। खास बात यह है कि 12 वीं में मैथ्स ही हो साइंस, काॅमर्स और आट्र्स वाले भी इसमें आवेदन कर सकते हैं।
बीच में कोर्स छोड़ने का मिलेगा मौका
इस कोर्स में एडमीशन लेने वाले विद्यार्थी को एक विशेष विकल्प भी दिया जाएगा। यहां उम्मीदवार यदि कोर्स को एक साल बाद भी छोड़ना चाहे तो छोड़ सकता है। इसके बाद भी उसे एडवांस्ड सर्टिफिकेट मिल जाएगा। वहीं दूसरे साल में छोड़ने पर उसे डिप्लोमा दिया जाएगा। तीसरे साल पूरा करने पर बीएससी डिग्री और चार साल कोर्स को पूरा करने पर बीएससी ऑनर्स की डिग्री दी जाएगी।
जेईई मेन और एडवांस्ड स्कोर की नहीं है जरूरत
इस कोर्स के लिए वे विद्यार्थी भी फार्म भर सकते हैं, जिन्होंने जेईई मेन या जेईई एडवांस्ड में स्कोर नहीं किया हो। लेकिन वो विद्यार्थी जो जेईई एडवांस्ड में पात्र थे और एक वर्ष के लिए जेईई एडवांस्ड में एक वर्ष के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हों। बाकी सभी को एक ऑनलाइन कोर्स को पूरा करना होगा।