15 August Deshbhakti Dialog in Hindi: भारत 15 अगस्त 2024 गुरूवार को अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। हर भारतवासी के लिए यह गौरवशाली पर्व है। इस दिन देश में चारों तरफ देशभक्ति का माहौल बना रहता है। भारत सरकार ने भी ‘हर घर तिरंगा’ अभियान छेड़ा हुआ है, जो लोगों को तिरंगे के प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक अवसर देता है। देशभक्ति से लबरेज माहौल के बीच हमारे युवा साथी अपने मित्रों के साथ बॉलीवुड की फेमस देशभक्ति थीम पर आधारित फिल्मों के डायलॉग्स साझा कर सकते है। आप चाहे तो इन्हें 15 अगस्त के किसी नाट्य कार्यक्रम में भी शामिल कर सकते है।
15 अगस्त पर देशभक्ति हिंदी डायलॉग
(Top 5 Deshbhakti Dialog 15 August)
गदर एक प्रेम कथा फेमस डायलॉग
(Gadar Ek Prem Katha Famous Dialogue)
हमारा हिस्दुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा।
मां तुझे सलाम फेमस डायलॉग
(Maa Tujhhe Salaam Famous Dialogue)
तूम दूध मांगोगे, हमे खीर देंगे, तुम कश्मीर मांगोगे हम चीर देंगे।
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक फेमस डायलॉग
(Uri: The Surgical Strike Famous Dialogue)
‘ये नए जमाने का हिंदुस्तान है, ये घर मे घुसेगा भी और मारेगा भी’।
बॉर्डर फेमस डायलॉग
(Border Famous Dialogue)
‘ये धरती मेरी मां है, और ये कमीना कहता है ये बंजर है, उजाड़ है, और ये सिर्फ़ बिच्छु और कांटे पैदा करती है. मैं आपसे पूछता हूं सर!
‘अगर वे कहते हैं कि वे नाश्ता जैसलमेर में करेंगे और डिनर दिल्ली में तो हम कहते हैं कि हम नाश्ता भी कराची में करेंगे और लंच भी’।
आज से तुम्हारी हर गोली पर देश के दुश्मन का नाम लिखा होगा।
जो बोले सो निहाल फेमस डायलॉग
(Jo Bole So Nihaal Famous Dialogue)
‘मर्द मरता नहीं है तो अपनी आंखें तिरंगे की तरफ करके मरता है और ये सोचता है की फिर से इस देश के लिए कब पैदा होऊं’।
सोल्जर फेमस डायलॉग
(Soldier Famous Dialogue)
जो देश के लिए जान देते हैं वो शहीद कहलाते हैं। जो देश के लिए जान लेते हैं, वो कातिल नहीं सोल्जर कहलाते हैं।
तहलका फेमस डायलॉग
(Tahalka Famous Dialogue)
बेचकर ईमान कमाई दौलत तो इंसान क्या। नमक खाया जिस वतन का, उसी का ना हुआ तो ‘मुसलमान’ क्या!
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों फेमस डायलॉग
(Ab Tumhare Hawale Watan Saathiyo Famous Dialogue)
जिस देश में पैदा हुए हो तुम, उस देश के अगर तुम भक्त नहीं, नहीं पिया दूध मां का तुमने, और बाप का तुम में रक्त नहीं।
रंग दे बसंती फेमस डायलॉग
(Rang De Basanti Famous Dialogue)
अब भी जिसका खून ना खौला, खून नहीं वो पानी है, जो देश के काम ना आए, वो बेकार जवानी है।
15 अगस्त पर रिलीज हुई थी ये 5 फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर तोड़े कमाई के रिकॉर्ड्स