15 August Released Movies: 15 अगस्त 2024 को भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट कर रहा है। इस मौके पर हर भारतवासी देशभक्ति के रंग में डूबा हुआ नजर आने वाला है। आजादी के जश्न को दोगुना करने के लिए लोग देशभक्ति से जुड़ी फिल्में, धारावाहिक और गीत सुनना पसंद करते है। इसी क्रम में हम आपको हिंदी सिनेमा की उन बेहतरीन फिल्मों के बारे में बता रहे है, जिन्हें 15 अगस्त के मौके पर ही सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया था।
अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी स्टारर यह फिल्म 15 अगस्त 1975 को सिनेमाघरों में रिलीज़ की गई थी। फिल्म में जय-वीरू की सुपरहिट जोड़ी और हेमा मालिनी का बसंती किरदार आज भी लोगों का मनोरंजन करने के लिए काफी है। इसे आप इस स्वतंत्रता दिवस पर देख लीजिये।
सलमान खान और भूमिका चावला स्टारर यह फिल्म 15 अगस्त 2003 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई थी। फिल्म म,में राधे और निर्झरा की लव स्टोरी को दिखाया गया है, जिसे आपको एक बार जरूर देखना चाहिए। 12 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म दुनियाभर में 24.55 करोड़ कमाने में सफल रही।
15 अगस्त 2008 को आजादी के पर्व पर रिलीज की गयी यह हिंदी फिल्म भी भरपूर मनोरंजन करती है। फिल्म में रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, बिपाशा बसु और मिनिषा लांबा जैसे कलाकार दिखाई दिए। करीब 23 करोड़ रुपये में बनी यह फिल्म दुनियाभर से 62 करोड़ रुपये कलेक्ट करने में सफल रही।
सलमान खान की फिल्म ‘एक था टाइगर’ 15 अगस्त 2012 सिनेमाघरों में रिलीज़ की गई थी। कबीर खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी। करीब 75 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 320 करोड़ रुपये रही थी।
जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ 15 अगस्त 2018 को रिलीज़ हुई थी। यह देशभक्ति और एक्शन से भरपूर हिंदी फिल्म है। करीब 45 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म वर्ल्डवाइड 121 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही थी। इस साल जॉन 15 अगस्त को फिल्म ‘वेदा’ लेकर आ रहे है।
यह भी पढ़े:
15 अगस्त से जुड़े है ये 5 मजेदार हिंदी जोक्स, पढ़कर हंसने की गारंटी है हमारी!
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…