22 February jokes in Hindi : आज की व्यस्त जिन्दगी में किसी के पास खुद के लिए समय नहीं है। बस व्यक्ति एक मशीन बनकर रह गया है। अगर उसके पास थोड़ा बहुत समय पूरे बिजी रुटीन में से बच भी जाता है तो वह सोशल मीडिया को पूरा समय देता है। न तो उसके पास खुद के लिए समय है न दोस्तों के लिए और न ही अपने परिवार के लिए। ऐसे में एक आम इंसान भूल गया है, कि सोशल मीडिया के अलावा भी एक लाईफ है जिसमें दोस्तों के साथ घूमना फिरना, परिवार को समय देना और सबसे बड़ी बात हंसना हंसाना कितना जरुरी है। इसमें MorningNewsIndia ने एक पहल की है कि आपको कभी भी फूर्सत हो तो इन चुलटकों के जरिए अपने परिवार और दोस्तों के साथ हंस सकें।
जोक नंबर 1
मास्टर साहब- गोलू, इतने दिन स्कूल क्यों नहीं आए?
गोलू- मास्टर साहब, मुझे बर्ड फ्लू हो गया था
मास्टर साहब- लेकिन, ये तो बर्ड में होता है, इंसानों में नहीं
गोलू- मास्टर जी, आपने इंसान समझा ही कहां है.हर दिन तो क्लास में मुर्गा बना देते हैं….
जोक नंबर 2
एक लड़का एक लड़की के पीछे कई दिनों से हाथ धोकर पीछे पड़ा था…
एक दिन लड़की ने उस लड़के को अपना मुंह धोकर दिखा दिया…..फिर क्या, उसके बाद से लड़के ने उसका पीछा करना ही छोड़ दिया
यह भी पढें Pati Patni jokes in Hindi: पत्नी ने किया फोन, घर में लग गई आग! पढ़े 5 मजेदार पति-पत्नी के चुटकुले
जोक नंबर 3
दो महिलाएं बात करते हुए जा रही थीं
एक ने कहा- बहन, पता है, अपने गांव के सरपंच कोमा में चले गए
दूसरी- हां बहन, अमीर लोग तो कहीं भी जा सकते हैं
जोक नंबर 4
लड़की – भैया, स्टेशन जाने के कितने पैसे लोगे?
रिक्शावाला- मैडम जी बीस रुपये
लड़की ने हैरान सा मुंह बनाते हुए बोला- स्टेशन के बीस रुपये?
रिक्शावाला- हां मैडम जी, यहां से स्टेशन पूरे 2 किलोमीटर दूर है
लड़की हाथ से इशारा करते हुए ये तो रहा स्टेशन!
रिक्शेवाले ने तपाक से कहा- मैडम जी, हाथ पीछे कर लो, कहीं रेल के नीचे ना आ जाए
यह भी पढें Pushparaj Jokes in Hindi : पुष्पाराज ने बेचा 50 हजार का टीवी फिर! पढ़े 5 मजेदार पुष्पाराज के चुटकुले
जोक नंबर 5
मास्टर जी- चिंटू बताओ कि भैंस पूंछ क्यों हिलाती है?
चिंटू- मास्टर जी, क्योंकि पूंछ में इतनी ताकत नहीं होती है,कि वो भैंस को हिला सके..