Ban on OTT Channels: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बढ़ती अश्लीलता को लेकर केन्द्र सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। सरकार ने देश में चलने वाले विभिन्न OTT चैनल्स, वेबसाइट्स, ऐप्स और सोशल मीडिया हैंडिल्स को बैन कर दिया है। अब इन्हें एक्सेस नहीं किया जा सकेगा।
40 चैनल्स, वेबसाइट्स और ऐप्स पर लगी रोक
इस संबंध में केन्द्र सरकार की I&B Ministry ने एक आधिकारिक पत्र जारी करते हुए जानकारी दी है। पत्र में कहा गया है कि भारतीय दंड संहिता के अनुसार महिलाओं के गलत चित्रण को दर्शाने के कारण तथा अशोभनीय कंटेंट के कारण 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, 10 ऐप्स, 19 वेबसाइट्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल्स को बैन किया गया है। सोशल मीडिया हैंडल्स में 12 फेसबुक, 17 इंस्टाग्राम, 16 एक्स और 12 यूट्यूब पर मौजूद थे। पत्र यहां पर देख सकते हैं।
Ministry of I&B blocks 18 OTT platforms for obscene and vulgar content after multiple warnings; 19 websites, 10 apps, 57 social media handles of OTT platforms blocked nationwide, says the government. pic.twitter.com/03ojj3YEiF
— ANI (@ANI) March 14, 2024
Ullu और Alt Balaji को नहीं किया बैन
सरकार ने जिन चैनल्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को बैन किया गया है, उनकी लिस्ट भी दी गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने Ullu और Alt Balaji को बैन नहीं किया है। जिन्हें बैन किया गया है उनमें रैबिट, मूडएक्स, बेशरम, वूवी, हॉट शॉट्स वीआईपी जैसे चैनल्स शामिल हैं। इन सभी को वल्गर कंटेंट बनाने और दिखाने के कारण बैन किया गया है।
यह भी पढ़ें: ठंड के अंदर रजाई में भी पसीने छुड़ा देगी यह वेब सीरीज! अकेले देखें
यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स
जैसे ही सोशल मीडिया पर केन्द्र सरकार द्वारा लगाए गए बैन की कॉपी शेयर हुई, यूजर्स ने कमेंट करने शुरू कर दिए। बहुत से यूजर उल्लू और ऑल्ट बालाजी को बैन नहीं किए जाने से नाराज भी थे। उन्होंने इस पर अपनी भड़ास भी निकाली।
If Alt Balaji and Ullu are not on the list, this ban won't mean much. These two are the frontrunners in terms of serving such content.
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) March 14, 2024
एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया गया कि यह बैन अधूर है। सबसे ज्यादा वल्गर कंटेंट उल्लू और ऑल्ट बालाजी पर ही है। ऐसे में उन्हें बैन नहीं किया गया। इस बैन के बाद उल्लू और ऑल्ट बालाजी का फैन बेस पहले से ज्यादा बढ़ जाएगा।
Alt Balaji and Ullu are not in the list being close aide of BJP.
This ban doesn't solve any purpose, in fact it seems that Alt Balaji and Ullu will have more audience with this ban.
These two (Alt Balaji and Ullu) are the flag bearers in terms of serving such content.
— Rishi Choudhary 🇮🇳 (@RishiRahar) March 14, 2024
यह भी पढ़ें: इन 4 वेब सीरीज को देख फड़क उठेगा रोम-रोम! अकेले में ही देखें