नई दिल्ली। 72 हूरें फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। हालांकि फिल्म के रिलीज होने से पहले ही फिल्म को लेकर काफी हंगामा भी हुआ था। 72 हूरें फिल्म में आतंकवाद की कहानी को दर्शाया गया है। 72 हूरें फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जादू नहीं चल पा रहा है। फिल्म ने वीकेंड पर भी दम तोड़ दिया। द केरल स्टोरी की तरह इस फिल्म में भी काफी विवाद झेला लेकिन उसके बावजूद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू नहीं दिखा पा रही है। फिल्म रिलीज होने के साथ ही दम तोड़ती हुई नजर आ रही है।
फिल्म दर्शकों को खीच पाने में नाकामयाब हो रही हैं। 72 हूरें फिल्म 7 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। फिल्म रिलीज होने के बाद से ही कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं। हालांकि जब फिल्म को रिलिज किया गया तब पर्दे पर ज्यादा फिल्में भी बड़े पर्दे पर नहीं दिखाई दी। फिल्म का ओपननिंग डे भी सुस्त ही रहा। और वीकेंड पर भी फिल्म का जादू नहीं चल पाया। फिल्म का बेकार रहा और फिल्म ने ना के बराबर कलेक्शन किया।
फिल्म ठंडी साबित हो सकती हैं। फिल्म की कमाई को देख कर लग रहा हैं फिल्म दो दिनों में एक करोड़ भी नहीं कमा पा सकी, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिटती हुई नजर आ रही हैं। फिल्म कमाई नहीं कर पा रही लेकिन क्रिटिक्स और दर्शकों ने फिल्म को पॉजिटिव रिस्पांस दिया हैं। 72 हूरें फिल्म की कहानी में ब्रेनवॉश कर आतंकवाद की दुनिया में धकेलने की कहानी को दर्शाया गया हैं। इस फिल्म में आतंकवाद और आतंकवादी बनने के रास्ते को अलग कोण से दिखाया गया हैं। इस फिल्म में दो आतंकवादियों की कहानी को दिखाया गया हैं।