Aaj Ki Birthday Shayari 22 April 2024 : जन्मदिन, बर्थडे, यौमे पैदाइश, विलादत का दिन…. एक ऐसा दिन जिस दिन हम एज लाइक किंग की तरह फील करते हैं, लाइफ के बिजी शेड्यूल से चंद हैप्पीनुमा लम्हों की डील करते हैं। जन्मदिन की बधाई देने का बेस्ट तरीका ये हो सकता है कि अपने करीबियों को सरप्राइज दिया जाए। उन्हें ऐसा कोई तोहफा दिया जाए जिसे वो ताउम्र भूल न पाएं, या फिर ये तोहफा उन्हें इतना पसंद आए कि वो इसे भूल ही न पाएं। लेकिन जो बात सामने वाले के दिल को छू जाएगी वो हैं आपके इमोशन, जिन्हें आप शायरी के रूप में उनके सामने रख सकते हैं। ये शायरी आपको कहीं पर ढूंढनी नहीं हैं बल्कि आपके लिए हम ये ढूंढ लाएं हैं। आज की शायरी कड़ी में हम आज 22 अप्रैल के लिए जन्मदिन की शायरी (Aaj Ki Birthday Shayari 22 April 2024) लेकर हाजिर हुए हैं। इसे आप लोग शेयर कर सकते हैं। 22 अप्रैल को पैदा हुए महान इंसानों को हम हैप्पी बर्थडे कहते हैं। पार्टी आप करें शायरी हम दे रहे हैं। हमारे शायर के पास शायरी का पिटारा है तो पेश है रॉकशायर इरफान की कलम से निकली कुछ बेहतरीन जन्मदिन की शायरी –
यह भी पढ़ें :आज की बर्थडे शायरी 21 अप्रैल 2024, Shayari के साथ जन्मदिन की बधाई ऐसे दें
आज की हैप्पी बर्थडे शायरी 22 अप्रैल 2024
(Aaj Ki Birthday Shayari 22 April 2024)
1. “जन्मदिन की बधाई हो आपको”
जन्मदिन की बधाई हो आपको, तमन्नाएं हो तमाम पूरी,
खुशियां बने मुकद्दर आपका, ग़म बना ले आपसे यूं दूरी।
“Happy Birthday To You”
2. “केक भी मंगवा लिया और गुब्बारे भी लगा दिए”
केक भी मंगवा लिया और गुब्बारे भी लगा दिए,
जन्मदिन के लिए हमने तोहफे भी मंगवा लिए।
देखना है कि ये भाई साहब क्या पार्टी देते हैं हमें,
हमने तो 22 अप्रैल बर्थडे के स्टेटस भी लगा दिए।।
“Happy Birthday To You”
3. “देखकर मासूम चेहरा मां की आंखें भर गई”
जब तू पैदा हुआ, घर में दिव्य शक्ति उतर गई
देखकर मासूम चेहरा तेरा, मां की आंखें भर गई।
“Happy Birthday To You”
यह भी पढ़ें : 22 अप्रैल के दिन भारतीय अभिनेत्री ऊषा किरण समेत इन 23 लोगों का हुआ जन्म, देंखे पूरी लिस्ट
4. “बर्थडे हमारा और पार्टी आप दे”
जन्मदिन के दिन महबूबा से मेरी यही बात हुई,
बर्थडे हमारा और पार्टी आप दे ये क्या बात हुई।
“Happy Birthday To You”
5. “दिल से यारों बर्थडे मनाओ”
जन्मडे कुछ ऐसे मनाओ, गरीबों को तुम गले लगाओ,
दुख-दर्द सब भूल ही जाओ, दिल से यारों बर्थडे मनाओ।
“Happy Birthday To You”
22 अप्रैल को जन्मे महान लोग
(Famous People Born on 22 April)
1851 – सर गंगा राम – इंजीनियर, समाजसेवी और भारत में हरित क्रांति के नायक
1891 – राधाबाई सुबारायन – भारतीय महिला राजनीतिज्ञ, समाज सुधारक
1914 – बलदेव राज चोपड़ा, फिल्म निर्माता जिन्होंने महाभारत टीवी सीरियल बनाया
1929 – उषा किरण, भारतीय फिल्म अभिनेत्री
1945 – गोपलकृष्ण गांधी, मशहूर राजनीतिज्ञ
1974 – चेतन भगत- मशहूर उपन्यास लेखक