अपने अतरंगी कपड़ों के कारण उर्फी हर दिन ट्रोल होती रहती हैं। उन्हीं की तरह ऐश्वर्या रॉय ने भी अब कुछ ऐसे ही कपड़े पहने हैं कि वे भी ट्रोलर्स का शिकार हो रही हैं। ऐश्वर्या गुरुवार को 76वें cannes film festival में शामिल होने पहुंची थी। यू तो वे हर लुक में खूबसूरत लगती हैं। फिर भी red carpet पर इस बार वे अपने एलिगेंट स्टाइल के कारण चर्चा में आई हैं। वे cannes film festival में 21वीं बार शामिल होने पहुंची थी। यहां उनका लॉन्ग ट्रेल और बड़ी हुडी वाला silver and black gown सभी को अपनी ओर खींच रहा था। कान्स का यह लुक कुछ कुछ जादू केरेक्टर की तरह भी लग रहा था। सोशल मीडिया पर उनका यह लुक खूब वायरल हुआ है।
कोई मिल गया का जादू
कोई मिल गया का जादू इस बार ऐश्वर्या के इस लुक से सभी को याद आ रहा था। सिल्वर ड्रैस में उसके साथ अटैच हुडी को देखकर बरबस ही ऐश का लुक जादू से रिलेट हो रहा था। सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर मीम्स का बाजार गर्म है। कुछ लोग इस ड्रैस को देखकर गिफ्ट रैप से तुलना कर रहे हैं तो कुछ उन्हें कोई मिल गया फिल्म का जादू बता रहे हैं। उनकी इस ड्रैस को sophie couture ने डिजाइन किया है।
देवदास की सक्सेस से शुरू हुई कान्स की कहानी
ऐश्वर्या राय इस बार लगातार 21 वीं बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने पहुंची थी। 2003 में तो ऐश्वर्या बतौर ज्यूरी इस फेस्टिवल में पहुंची थी। इस फेस्टिवल में वे 2002 से शामिल हो रही हैं। जो देवदास फिल्म से 2002 में डेब्यू से शुरू हुआ था। जहां वे शाहरुख खान, डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ शामिल हुई थी।
India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…
In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…
World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…