Deep Fake Video: एक्टर और क्राइम पेट्रोल होस्ट अनूप सोनी इन दिनों बड़ी परेशानी में है और उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फेल रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से तैयार किया गया है और इसमें वो सट्टेबाजी को प्रमोट करते नजर आ रहे हैं। हैरानी की बात तो यह है कि इस वीडियो में अनूप के शो ‘क्राइम पेट्रोल’ के फुटेज का इस्तेमाल किया गया है। इस वीडियो को अब तक करीबन 30 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
अनूप की अपील
इस वीडियो के वायरल होने के बाद अनूप सोनी ने खुद एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, ‘यह वीडियो एक दम फेक है। आज के समय ऐसी चीजें मैन्यूपुलेट की जा रही हैं, इससे हम सभी को सतर्क रहना चाहिए। AI की मदद से मेरी आवाज और बोलने के स्टाइल को कॉपी किया गया है साथ ही क्राइम पेट्रोल के कुछ विजुअल्स का यूज किया है।
यह भी पढ़ें : सोशल मैसेज से लेकर आलोचनाओं तक, जानें कैसे चर्चाएं बटोर रही फिल्म
फ्रॉड अलर्ट से सावधान
इस वीडियो में अनूप लोगों से टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करने की रिक्वेस्ट करते हुए दिख रहे है और ये कोई ऐसा ग्रुप है जो सट्टेबाजी से जुड़ा है। लेकिन इस वीडियो के कारण फिर सवाल खड़े हो रहे है कि इस प्रकार
रणवीर और आमिर का वीडियो भी हुआ वायरल
यह पहली बार नहीं है जब किस एक्टर के चेहरे या आवाज का गलत प्रकार से इस्तेमाल किया गया है।रणवीर सिंह और आमिर खान जैसे एक्टर्स भी डीप फेक वीडियो के शिकार हो चुके है। दोनों ने मुंबई पुलिस के साइबर क्राइम सेल में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है।
ज्यादा जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।