जयपुर। सेलिब्रिटीज के बच्चों को ट्रोल करने का कोई नया ट्रेंड चल रहा है। पहले उन्हें बहुत प्यार दो और फिर अटेंशन ना मिलने पर उन्हें परेशान करो। ऐसा लगता है जैसे अब सेलिब्रिटीज को अपने पर्सनल बॉडीगार्ड के साथ-साथ सोशल मीडिया बॉडीगार्ड को भी रखना पडे़गा। क्योंकि बदलती समाज की बदलती सोच, प्यार और फैन होने का कुछ अलग ही मतलब समझती है। मगर इस बार मामला मीडिया से जूड़ा है।
ट्रेंडिंग में चल रही खबर के अनुसार अमीताभ बच्चन की पोती अराध्या की मांग पर आज दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। मुकदमा मीडिया की लापरवाही से वायरल हो रही फेक न्यूज से जूड़ा है।
अभिषेक और ऐश्वर्या बच्चन ने दिल्ली हाईकोर्ट में उनकी बेटी अराध्या की हैल्थ को लेकर चल रही फेक न्यूज के खिलाफ अर्जी लगाई है। दरअसल बात यह है की कुछ दिनो से अराध्या की तबीयत को लेकर मार्केट में खबरें उड़ रही थी। जो की आखिर में फेक यानी की गलत खबर साबित हुई। इसी के चलते बच्चन परिवार अपनी बेटी के लिए चिंतित नज़र आ रहे है।
11 साल की अराध्या अपनी उम्र से ज्यादा समझदार लगती है। यूट्यूब टैब्लॉइड के विरुद्ध अपनी शिकायत में अराध्या कहती है "जिस भी मीडिया ऑर्गेनाइजेशन ने यह खबर उनके खिलाफ लिखी है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए, क्योंकि वह एक माइनर हैं।" सूचना के अनुसार इस मामले की सुनवाई 20 अप्रैल को होगी। आपको बता दे की अराध्या के साथ फेक न्यूज जैसी समस्या पहली बार नहीं हुई है। इससे पहले भी कई बार उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया है।