जयपुर। बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की नई फिल्म भोला अब खबरों में हैं। ये फिल्म अजय के लिए खास है, क्योंकि सिर्फ बतौर एक्टर ही नहीं बल्कि बतौर निर्देशक भी वो इस फिल्म से जुड़े हैं। भोला, अजय देवगन की निर्देशित चौथी फिल्म है, जिससे ट्रेड एनालिस्ट्स को काफी उम्मीद हैं, लेकिन जानते हैं कि अजय की शुरुआती 3 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कैसा रहा-
यूी मी और हम से हुई थी शुरुआत
अजय देवगन ने बतौर निर्देशक शुरुआत साल 2008 में फिल्म यू मी और हम से की थी। फिल्म में अजय देवगन के साथ ही काजोल लीड रोल में नजर आई थीं। फिल्म का कलेक्शन करीब 20.98 करोड़ रुपये रहा था।
शिवाय का रहा ये हाल
इसके बाद साल 2016 में अजय देवगन, फिल्म शिवाय के साथ वापस आए। फिल्म काफी चर्चा में रही और बतौर निर्देशक अजय ने तारीफ भी लूटी लेकिन कमाई बहुत खास नहीं रही। शिवाय ने 100.33 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
रनवे 34 का हुआ ये हाल
यू मी और हम और शिवाय के बाद अजय ने फिल्म रनवे 34 डायरेक्ट की, जो बीते साल यानी 2022 में रिलीज हुई। फिल्म का कलेक्शन 32.96 करोड़ रुपये रहा और फ्लॉप साबित हुई। वहीं अब अजय की बतौर निर्देशक चौथी फिल्म भोला है।
ऐसी है भोला की स्टार कास्ट
आपको बता दें कि भोला फिल्म में अजय देवगन के किरदार का नाम भोला है, जो करीब 10 सालों से जेल में बंद है। अच्छे आचरण के कारण उसे छोड़ दिया जाता है, और वो अपनी बेटी से मिलना चाहता है, जो अनाथालय में है। लेकिन किसी वजह से अजय एक दूसरे काम में फंस जाता है। जहां उसे तबू (पुलिस अधिकारी) की मदद करनी होती है। फिल्म में अजय और तबू के साथ ही साथ संजय मिश्रा, मकरंद देशपांडे और गजराज राव भी अहम रोल में हैं। वहीं दीपक डोबरियाल फिल्म में विलेन बने हैं।
इतना कमा सकती है भोला
भोला मूवी करीब 3500 से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है और उस के पहले दिन का कलेक्शन करीब 10-12 करोड़ रुपये रह सकता है। इस फिल्म को दर्शक सिर्फ 2डी ही नहीं बल्कि 3डी में भी एन्जॉय कर सकते हैं। आपको बता दें कि भोला मूवी साउथ इंडियन फिल्म कैथी की रीमेक है।
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…