Big Boss Ott-3: बिग बॉस ओटीटी 3 में इस बार लड़ाई झगड़े अपनी चरम सीमा पर पहुंच गए हैं। तो वहीं देखा जा रहा है कि इस बार बिग बॉस के हाउस में सारे रुल्स भी ब्रेक किए जा रहे हैं। इससे पहले इस शो में ऐसा नहीं होता था। इसी बात को लेकर लोग कह रहे हैं कि इस बार के सीजन की आलोचनाएं भी हो रही हैं।
मेकर्स ने खुद तोड़े रुल्स
मेकर्स इस बार खुद ही रुल्स को ब्रेक करने पर तुले हुए हैं। अगर कोई कंटेस्टेंट्स किसी तरह की गलतियां कर रहे हैं तो उनको नजरअंदाज किया जा रहा है। हाल ही में अरमान मलिक ने विशाल पांडे को जोर का चांटा मारा था जिसके बाद भी उन्हें घर से बेघर नहीं किया।
अनसीन सीन एक्सपोज
बिग बॉस ओटीटी 3 में कई तरह के सीन ऐसे दिखाए जा रहे हैं जो स्क्रीन पर नहीं दिखाने चाहिए। इससे आम जनता थोड़ा परेशान है। हाल ही में अरमान मलिक और उनकी बेगम कृतिका मलिक का एक अनसीन सीन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसको देखने के बाद लोगों का रिएक्शन कुछ ठीक नहीं आ रहे हैं। वहीं ये सीन देखने के बाद पायल मलिक जो घर से बेघर हो गई हैं उन्होंने भी तलाक लेने की ठान ली है। अब इस तरह के सीन और गाली गलौच भारतीय संस्कृति के कितने प्रतीक हैं ये तो आप और हमें सोचने की बात है तो वहीं रिश्ते भी इस तरह से तार तार हो रहे हैं।