Big boss ott season 3: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 जोरो से धमाल मचा रहा है।पिछले चार दिन पहले 16 कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर में कैद हो चुके है। और जमकर धमाल मचा रहे।ऐसे में देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी सोशल मीडिया से लेकर बिग बॉस के घर को भी सवालो से हिला दीया। साथ ही ये भी कहा की बिग बॉस अपने आप में एक नाम है।और इनकी पसंद इतनी गन्दी कैसे हो सकती है की ये मोरंजन के नाम पर गंदगी को भी शामिल कर लेंगे। आइये जानते है क्या है पूरा मामला।
एंटरटेनमेंट की दुनिया में गंदगी क्यों ?
साथिया की अदाकारा ने बिग बॉस से लेकर आम जनता तक से सवाल किये, जिनके जवाब के नाम पर खोखले है सब। शो की गोपी बहु ने बिग बॉस के कंटेस्टेंट अरमान की दो शादियों को लेकर बिग बॉस से कहा की ये सब क्या है? इसे आप मनोरंजन कहते हो? “आपने क्या सोच के इनको कंटेस्टेंट् के रूप में स्वीकारा है”।
यह भी पढ़े : Bigg Boss OTT 3 में 16 में से 7 कंटेस्टेंट निकले झगड़ालू, जानें किसने किससे लिया पंगा
गोपी बहु के सवाल, अरमान का मुँह बंद!
गोपी बहु ने कहा मुझे तो बिग बॉस के मेकर्स पर शर्म आ रही है। इनको इतना पता होना चाहिए की बिग बॉस आज के समय में बच्चे से लेकर बड़े तक देख रहे है। और इन्होने Armaan जैसी गन्दगी को बुला के बिग बॉस का नाम खराब कर दिया। साथ ही ये भी कहा की आपको क्या लगता है, यह सब मनोरंजन है। एक पत्नी के होते हुए भी पत्नी की दोस्त को देखा और 4 से 6 दिन में प्यार हुआ और शादी कर ली। जरा सोच के देखिये की इस कंटेस्टेंट को लेकर लोगों के जुबान पर कितने चर्चे है और इस बात से लोगों तक क्या मैसेज पहुंचेगा।
यह भी पढ़े : Bigg Boss OTT Season 3 में सिस्टम 2.0, इस तरह हो गई एल्विश यादव की एंट्री!
समाज है बैन बहुविवाह
देवोलीना बिग बॉस से कहती है की, जरा उनसे पूछिए जो लोग दिन रात इस परशानी से झुझते है। और आपको ये गंदगी मोरंजन लग रही है। ये कोई रील नहीं है, रियलिटी शो है। और आप इससे यह मैसेज देंगे की 2-4-6 शादी करना संभव है और हैप्पी लाइफ जीना भी संभव है। देवोलीना ने आगे कहा, की में चाहती हूँ की इनपर “स्पेशल मैरिज एक्ट और यूसीसी (यूनिफॉर्म सिविल कोड) को अनिवार्य होना चाहिए। ताकि कानून सबके लिए समान हो और समाज ऐसी गंदगी से मुक्त हो सके। पहली पत्नी के होते हुए दूसरी पत्नी। कल्पना कीजिए कि अगर समानता के नाम पर पत्नियाँ 2-2 पति रखने लगें, तो क्या तब भी आपका मनोरंजन होगा?”
मनोरंजन से जुड़ी खबरें जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें।
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।