Junior Mehmood Death: हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता जूनियर महमूद अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनका पेट के कैंसर के चलते शुक्रवार को रात करीब दो बजे निधन हो गया. 67 साल की उम्र में जूनियर महमूद ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. बता दें कि वे पेट के स्टेज 4 कैंसर से जूझ रहे थे.
जूनियर महमूद कई दिनों से इस बीमारी का सामना कर रहे थे. उनकी हालत बेहद नाजुक हो गई थी. अस्पताल में उनका इलाज भी चला लेकिन डॉक्टर्स ने हार मान ली थी और उन्हें घर ले जाने के लिए कहा था. जूनियर महमूद का अपने घर पर ही देर रात दो बजे निधन हो गया. उनके निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.
यह भी पढ़ें: कमाई में SRK को पीछे छोड़ती है यह लड़की, एक रात की कमाई है 100 करोड़
मास्टर राजू ने दी थी बीमारी की खबर
जूनियर महमूद का हाल चाल लेने के लिए बॉलीवुड से कई बड़े स्टार पहुंचे थे. वहीं अभिनेता मास्टर राजू भी उनके घर पहुंचे थे. उन्होंने ट्विटर पर महमूद के साथ एक तस्वीर एक्स एकाउंट पर पोस्ट की थी. उन्होंने जानकारी देते हुए लिखा था कि, ''जूनियर महमूद जी के पेट के कैंसर का पता चला है. कृपया उनके लिए प्रार्थना करें''.
कौन-कौन है जूनियर महमूद के परिवार में
जुनूर महमूद का असली नाम मोहम्मद नईम था. वे जूनियर महमूद के नाम से लोकप्रिय हुए. वे अपने पीछे अपना हंसता खेलता परिवार छोड़ गए है. उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे और पोता है. जूनियर के निधन से परिवार में मातम पसर गया है. वहीं फैंस और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री भी शोक में डूबी हुई है.
यह भी पढ़ें: मोदी-ऋतिक से अकरम तक, 10 मर्दों से बनाए Sushmita Sen ने संबंध
इन फिल्मों से मिली पहचान
जूनियर महमूद ने कई फिल्मों में काम किया था. उनकी शानदार फिल्मों में 'बचपन', 'गीत गाता चल', 'कटी पतंग', 'मेरा नाम जोकर', 'ब्रह्मचारी' जैसी फ़िल्में शामिल है. गौरतलब है कि बाल कलाकार के रूप में ही महमूद ने बॉलीवुड में अपने कदम रख दिए थे और उन्हें बाल कलाकार के रूप में काफी शोहरत भी मिली.