फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता मंगल ढिल्लों का निधन हो गया है। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री शोक की लहर है। केंसर की बीमारी के चलते 11 जून को उन्होनें दम तोड़ दिया। 'खून भरी मांग', 'दयावान' और 'जख्मी औरत' जैसी फिल्मों के अलावा 'बुनियाद' जैसे टीवी सीरियल में नजर आए मंगल ढिल्लों लंबे समय से बीमार चल रहे थे। एक्टर यशपाल शर्मा ने उनके निधन की जानकारी दी।
गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे ढिल्लों
मशहूर बॉलीवुड एक्टर मंगल ढिल्लों को केंसर था। लंबे समय से वो इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। पिछले एक महीने से लुधियाना अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इसके बावजूद भी उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और इलाज के दौरान रविवार को उन्होनें दुनिया से अलविदा कह दिया। ढिल्लों एक्टर के साथ-साथ लेखक, निर्माता और निदेशक भी थे। उनकी पहली फिल्म 'आखिरी अदालत' 1988 में आई थी।
पंजाब के युवाओं को बॉलीवुड तक ले जाने में खास योगदान
मंगल ढिल्लो का जन्म पंजाब में फरीदकोट जिले के गांव वांडर जटाना में हुआ था। पंजाब के युवाओं को फिल्मी दुनिया में लाने के लिए ढिल्लों का खास योगदान रहा है। उन्होनें
पंजाब के छोटे गांवों के कई युवाओं को फिल्म इंडस्ट्री में काम दिलवाया। इस तरह पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को बॉलीवुड तक ले गए। पंजाबी फिल्मों में काम किया और अपनी पहचान बनाई।
ये हैं यादगार फिल्में
एक्टरट मंगल ढिल्लों ने फिल्म इंडस्ट्री को कई यादगार फिल्में दी। जिनमें 'दयावान', 'जख्मी औरत', 'खून भरी मांग', 'प्यार का देवता', 'विश्वात्मा' और 'दलाल' जैसी फिल्में शामिल हैं। इनमें वह कभी वकील तो कभी पुलिस इंस्पेक्टर तो किसी में डाकू और सपेर के किरदार में दिखे।