बॉलीवुड सॉन्ग के बिना फीका है जन्माष्टमी का जश्न
जन्माष्टमी की बात हो तो कृष्ण और कृष्ण की लीलाओं के साथ भक्ति में रमे भक्त और दही हांडी की मस्ती में सराबोर मस्तानों की टोली याद आती है ,जो कान्हा के गीतों के साथ झूमते नजर आते है। ऐसे ही बॉलीवुड के कुछ चुनिंदा गाने इस जन्माष्टमी पर हर शख्स की जबान पर चढ़ने वाले हैं जिन्हे सुनकर आप का मन भी उत्साहित हो जाएगा …
जयपुर। Janmashtami Song: पूरे देश में कृष्ण जन्मोत्सव यानि जन्माष्टमी की धूम है। चहुँओर अपने आराध्य कृष्ण की भक्ति में भक्त सराबोर नजर आ रहे है, इस खास दिन पर कृष्ण मंदिरों में भव्य सजावट की गई है। इस साल जन्माष्मी को लेकर भक्तो में एक अलग ही उत्साह छाया हुआ है। कई जगहों पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन होगा। तो भक्त गीत संगीत और कान्हा की भक्ति में सराबोर नजर आएँगे। जन्माष्टमी के मौके पर पूरा माहौल जश्न में डूबा नजर आएगा। जिसमें बॉलीवुड के गानों की धूम देखने को मिलेगी। इस खास दिन को लेकर कृष्ण के कई सुपरहिट गाने है, जिन्हे सुनकर मस्तानों की टोली झूम उठती है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे गाने ढूंढकर लाए हैं, जिनके साथ जन्माष्टमी के त्योहार में चार चांद लग जाएंगे….
आयुष्मान खुराना और नुसरत भरुचा की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का 'राधे राधे' सॉन्ग जन्माष्टमी प्लेलिस्ट के लिए बेस्ट है, जो हर किसी को भी थिरकने को मजबूर करता है, ये गाना खूब पसंद किया जा रहा है।
साल 2001 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म 'लगान' को भला कौन भूल सकता है।लगान मूवी का गाना 'राधा कैसे न जले' आज भी लोग गुनगुनाते हुए मिल जाते हैं। लता मंगेशकर और उदित नारायण की आवाज में गाया ये गाना 'राधा कैसे न जले' जन्माष्टमी पर आपके प्लेलिस्ट के लिए बेस्ट सॉन्ग है।
विवेक ओबरॉय और ईशा शरवानी का गाना 'वो किसना है' भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के लिए बेस्ट सॉन्ग है. ये गाना आपके जन्माष्टमी के दिन को खास बना देता है।
फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' का सॉन्ग 'मोहे रंग दे लाल' दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया है। पंडित बिरजू महाराज और श्रेया घोषाल की आवाज में गाया गया ये गाना लोगों को खूब पसंद किया गया है।
फिल्म ‘हम साथ-साथ’ का ‘मैया यशोदा’ गाना भी लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। गाने में करिश्मा कपूर, सोनाली बेंद्र और तबू ने एक्टिंग की है।
इसके आलावा ओ कान्हा सो जा ज़राअनुष्का शेट्टी पर फिल्माया यह गीत जिसे वह फिल्म बाहुबली 2 में संध्या भजन के दौरान गाकर कन्हैया को सुलाने का प्रयास करती हैं। इस गीत को भी जन्माष्टमी के खास मौके पर काफी पसंद किया जाता है।
मन मोहना फिल्म जोधा अकबर का यह गीत भी कृष्ण प्रेम और उनमे अपार श्रद्धा को दर्शाता है। इस गीत को बेला शिंदे ने अपनी आवाज देकर और भी ख़ूबसूरत बनाया। यह गीत भी दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जाता है।
इसके अलावा जन्माष्टमी के खास मौके पर गोविंदा आला रे आला, यशोमति मईया से बोले नंदलाला, मच गया शोर सारी नगरी रे, मोहे रंग दो लाल आदि फ़िल्मी गीत जन्माष्टमी के खास मौके पर अक्सर सुने और पसंद किये जाते है। बॉलीवुड के इन गीतों के बिना जन्माष्टमी अधूरी सी लगती है। तो इस जन्माष्टमी आप भी आनंद लीजिये बॉलीवुड के इन गीतों का और मनाइये जश्न जन्माष्टमी का।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…