Budget 2024 Hindi Jokes : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश कर रही हैं। इस बजट में टैक्स से जुड़े कई बदलाव हो सकते हैं। भारत सरकार के मौजूदा कार्यकाल का यह अंतिम बजट भी हैं। ऐसे में आम जनता उम्मीद लगाए बैठी हैं कि उन्हें इस बजट से कुछ राहत मिलेगी। लेकिन कई बार आम जनता की उम्मीदों को झटका देते हुए सरकारों ने इस तरह के अजीबोगरीब टैक्स लगाए है, जिन पर खुली आंखों से भी विश्वास नहीं होता हैं।
देश में इस वक्त मोदी सरकार के अंतरिम बजट की चर्चाएं हैं। इसी बीच हम आपको हास्य की दुनिया में लेकर चल रहे हैं, जहां आपको पढ़ने को मिलेंगे एक से बढ़कर एक मजेदार हिंदी जोक्स। इन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक सकेंगे। चलिए पढ़ते हैं बजट 2024 से जुड़े कुछ मजेदार चुटकुले –
संता बजट पेश होने के बाद.. अर्ज है- – –
गरीबों को मिली सब्सिडी, अमीरों को मिली रिबेट..
मिडल क्लास वालो टीवी देखो, तुम्हें मिली है डिबेट!
****************************************
कामवाली बाई (मालिक से)-
वित्त मंत्री ने आपको टैक्स में बहुत बड़ी राहत दी है। मेरी भी सैलरी बढ़ा दो।
मालिक- कहा ठीक है। तुम्हारे 200 रुपए बढ़ा देता हूं। लेकिन साल भर होली-दीपावली की गिफ्ट नहीं मिलेगी।
अब तुम्हारे पास दो विकल्प हैं। गिफ्ट चाहिए तो पुराने वेतन पर काम करो या तो बढ़ा हुआ वेतन ले लो..
यह भी पढ़े: Valentine Day Jokes Hindi: वैलेंटाइन डे पर इन जोक्स को पढ़ खिलखिला जाएगा चेहरा
****************************************
पप्पू की पत्नी: सुनिए जी! आप इतने डरे हुए क्यों हो?
पप्पू: बीजेपी वालो ने जूते सस्ते कर दिए है..!!!
****************************************
लड़की वालों ने लड़के के पिता से पूछा –
क्या आपका लड़का सिगरेट पीता है ?
लड़के के पिताजी- ‘जी दिनभर में 3-4 पैकेट पी जाता है’!
मतलब अच्छा कमाता है रिश्ता पक्का..!!
यह भी पढ़े: Rose Day पर जानिए गुलाबी, लाल, पीले और सफेद गुलाब के फूलों का मतलब
****************************************
रिपोर्टर-हमेशा सरकारों को घेरते हैं और इस बार आप बजट पर कुछ नहीं बोले..
.
.
.
पप्पू-मेरे घर और पार्टी दोनों का बजट चुनावों ने बिगाड़ दिया अब क्या बोलूं!!