Ramayan Stories: 1980 के दशक में रामानंद सागर द्वारा बनाए गए रामायण धारावाहिक ने टीवी पापुलैरिटी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। जब इसे लॉक डाउन के समय टीवी पर वापिस टेलीकास्ट किया गया तो उस समय भी लोगों ने इसे खूब देखा और सराहा। परन्तु क्या आप जानते हैं कि इस रामायण को बनाने में प्रोड्यूसर्स, डॉयरेक्टर्स और एक्टर्स को कितनी समस्याओं का सामना करना पड़ा।
दारा सिंह के बेटे बिंदु ने बताया कि रामानंद सागर उनके पिता दारा सिंह को अपने रामायण सीरियल में हनुमान बनाना चाहते थे। परन्तु उनके पिता ने बढ़ती उम्र का हवाला देकर मना कर दिया और किसी दूसरे एक्टर को लेने के लिए कहा। रामानंद सागर ने फिर एक बार दारा सिंह से बात की तो वह मना नहीं कर पाए और हनुमान का रोल उनकी पहचान ही बन गया।
यह भी पढ़ें: Ramayan Chaupai: रामायण की ये चौपाई देती है सफलता की गारंटी, काम शुरू करने से पहले पढ़ें
रामायण की शूटिंग के समय दारा सिंह की आयु लगभग 62 वर्ष की थी। ऐसे में उन्हें हनुमान की तरह एक्टिव और जोशीला दिखना था। उस समय VFX भी नहीं हुआ करते थे जिसके कारण शूटिंग में सभी कुछ एक्टर्स को खुद ही करना होता था। यही वजह थी कि उस समय स्पेशल इफेक्ट वाले सीन को शूट करना एक चैलेंज होता था। दारा सिंह ने भी हनुमान के रोल को साकार करने के लिए कठोर तपस्या की थी।
सबसे पहले तो उन्हें हनुमान का गेटअप लेने के लिए मेकअप करवाना होता था जिसमें 3 से 4 घंटे लगते थे। एक बार इस मेकअप को करवाने के बाद इसे हटा नहीं सकते थे, इस वजह से वे शूटिंग के समय 8 से 9 घंटों तक कुछ खा-पी नहीं पाते थे। पूंछ साथ होने के कारण उन्हें चलने-फिरने और बैठने में भी काफी समस्या होती थी। उनके लिए एक अलग ही स्टूल तैयार करवाया गया था जिसमें पूंछ के लिए भी अलग से जगह बनाई गई थी।
यह भी पढ़ें: Hanumanji Stories: इस मंत्र का एक अक्षर बदलने की वजह से मारा गया रावण, हनुमानजी ने ऐसे की थी चतुराई
रामायण के एक सीन में हनुमान बने दारा सिंह को लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे सुनील लहरी को अपने कंधे पर बिठाना था। उन्हें डायरेक्टर ने स्टूल काम में लेने की भी सलाह दी परन्तु सीन में वास्तविकता लाने के लिए उन्होंने इसे अवॉइड किया और खुद की इतनी अधिक आयु होने के बाद भी सुनील लहरी को अपने कंधे पर बिठाया। इसी तरह रामायण के कई अन्य कठिन दृश्यों में भी दारा सिंह ने अपने कंफर्ट जोन से बाहर जाकर प्रयास किए और हनुमान के रूप में प्रसिद्ध हो गए।
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News Epaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…