Diggi Kalyan Ji Yatra Bhajan 2024 : राजस्थान के टोंक जिले के डिग्गी कस्बे में हर साल प्रसिद्ध डिग्गी कल्याण जी महाराज का लक्खी मेला लगता है। इस यात्रा में राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश के लोग बड़ी धूम धाम से पदयात्रा करते हुए आते हैं। डिग्गी कल्याण जी पद यात्रा के दौरान लोग डीजे पर गाना बजाकर नाचते गाते हुए आते हैं जिससें माहौल और भी जबरदस्त हो जाता है। इसबार डिग्गी कल्याण जी पद यात्रा 2024 श्रावण मास में 11 अगस्त को शुरू हो रही है। इस यात्रा में कल्याण धणी के दर्शनों के लिए जयपुर और एमपी से पद यात्राएं आती हैं। जयपुर में यह यात्रा चौड़ा रास्ता स्थित ताड़केश्वर जी के मंदिर से विधिवत पूजा-अर्चना के साथ शुरू होती है। ऐसे में डिग्गी कल्याण यात्रा 2024 के लिए डीजे सॉन्ग भी रिलीज हो चुका है जिस पर राजस्थानी झूम रहे हैं।
डिग्गी कल्याण जी यात्रा 2024 भजन ‘नाचूंली डिग्गी मेला में’ जारी किया गया है। यह कमर तोड़ डीजे सॉन्ग रिलीज होते ही लोग झूम उठे हैं। Diggi Kalyan Ji Bhajan 2024 Nachuli Diggi Mela Me को ममता वायपेयी ने गाया है। इस Rajasthani DJ Song में जबरदस्त कमर तोड़ डांस पूनम पंजाबी (Poonam Punjabi Dance) ने किया है। यूट्यूब पर रिलीज हुए गाने को जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है। ऐसे में यदि आप भी डिग्गी कल्याण जी यात्रा पर जा रहे हैं यह गाना सुनना व देखना नहीं भूलें क्योंकि यह यात्रा को और अधिक आनंदमयी बनाने वाला है।
यह भी पढ़ें : डिग्गी कल्याण जी पदयात्रा 11 अगस्त से शुरू, जयपुर-एमपी से 5 दिन के मेले में आते हैं 5 लाख श्रद्धालु
जयपुर से डिग्गी कल्याण पदयात्रा इसबार ताड़केश्वर जी के मंदिर से शुरू होकर सांगानेर मदरामपुरा, रेनवाल फागी, निमेड़ा, चौसला होते हुए श्री जी महाराज डिग्गी 15 अगस्त को पहुंचेगी। जयपुर के ताड़केश्वर मंदिर से शुरू होने वाली इस विशाल लक्खी पदयात्रा में लाखों की संख्या यात्री शामिल होने वाले हैं। ये सभी भक्त श्री कल्याण जी महाराज के दर्शन करके अपने जीवन और राज्य में खुशहाली की प्राथना करेंगे।
जयपुर से डिग्गी की दूरी तक लगभग 85 किलोमीटर है जिसें पद यात्री तय करते हैं। इस दौरान यात्रियों के लिए भामाशाहों, समाजसेवी, संस्थाओं के द्वारा जयपुर से डिग्गी कस्बे तक नि:शुल्क भोजन के भंडारे लगाए जाते हैं। वहीं, इस यात्रा को लेकर प्रशासन की तरफ से भी पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं। इस मेले के दौरान लगभग 750 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाते हैं। इनके अलावा होमगार्ड, बाउंसरों, एनसीसी स्काउट कैडेट का भी सहयोग रहता है। इसके अलावा आवश्यकतानुसार सीसीटीवी कैमरों की भी व्यवस्था की जाती है।
Maha Kumbh 2025 : इसबार महाकुंभ मेले का आयोजन प्रयागराज में किया जा रहा है,…
Naresh Meena News : टोंक। राजस्थान में देवली उनियारा विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने…
Youth Congress Protest: शहीद स्मारक पर आज यूथ कांग्रेस ने आज जमकर हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए दर्दनाक हादसे कई लाेगों को…
Rajkumar Roat News : रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले की सैलाना सीट से भारत आदिवासी…
Jaipur fire News : जयपुर। राजधानी जयपुर के भांकरोटा क्षेत्र में केमिकल टैंकर फटने से…