Dilip Kumar Pali Hill bungalow Sold: हिंदी सिनेमा जगत के दिवंगत दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के पाली हिल बंगले को ध्वस्त करने की तैयारी हो गई है। दरअसल इस बंगले को 172 करोड़ रुपये में खरीदा गया है। अब यहां पर आलीशान आवासीय परिसर में बदलने की तैयारी की जा रही है।
समुद्र के किनारे बना ट्रिपलएक्स अपार्टमेंट 172 करोड़ रुपये में बिक गया है। Zapkey.com द्वारा प्राप्त संपत्ति पंजीकरण दस्तावेजों के अनुसार, अपार्टमेंट को Apco Infratech Private Limited नामक कंपनी ने खरीदा है।
ट्रिपलएक्स अपार्टमेंट इमारत की 9वीं, 10वीं और 11वीं मंजिल पर फैला हुआ है और इसका कारपेट एरिया 9527 वर्ग फीट है। इसे 1.62 लाख रुपये प्रति वर्ग फीट की भारी कीमत पर बेचा गया। इसके अलावा, खरीद के लिए स्टांप ड्यूटी 9.3 करोड़ रुपये थी, जबकि पंजीकरण शुल्क 30,000 रुपये था।
वहीं फैंस और रिडर्स इस खबर ज्यादा खुश नजर नहीं आ रहे हैं। कुछ का कहना है कि सब यहीं का यहीं रह जाता है। एक ने कहा कि घरवाले पैसों के लिए अपने माता-पिता की आखिरी निशानी भी नहीं छोड़ते हैं। एक ने शाहरुख खान का जिक्र करते हुए कह दिया कि ये बंगलो शाहरुख खान को खरीद लेना चाहिए क्योंकिं शाहरुख खान ने इस बात को कई बार स्वीकार किया है कि दिलीप कुमार उनके लिए पिता के समान थे।
लेकिन असली बात तो यही की इंसान सब कुछ यहीं छोड़ जाता है जबकि लेकर जाता है तो अपने किए हुए कर्मों के फल और नाम। अगर इंसान ने कुछ अच्छा काम किया है तो वो याद रखा जाएगा, इसके विपरित कोई काम नहीं किया है तो उसे याद करने वाला कोई नहीं होता है।
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…