Earth Day Kavita 2024 : आज अर्थ डे यानी पृथ्वी दिवस मनाया जा रहा है। हर साल 22 अप्रैल के दिन को पृथ्वी दिवस यानी इंटनैशनल मदर अर्थ डे (International Mother Earth Day) के नाम से जाना जाता है। इस दिन को मनाने का मकसद पर्यावरण को होने वाले खतरों के प्रति लोगों को जागरूक करना है और पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों की सोच बदलना है। आज धीरे धीरे पृथ्वी मर रही है। बेमौसम बारिश और कुदरती कहर ने इंसान को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर धरती पर हो रहे अंधाधुंध दोहन कब रुकेगा और कब ये आसमानी कहर थमेगा। दुबई में बारिश हम सबके लिए मिसाल है कि धरती अब थक चुकी है। इंसान को अब तो ठोस कदम उठाने ही पड़ेंगे। वरना धरती कयामत लाने में देर नहीं लगाएगी। हमारे शायर इरफान ने पृथ्वी की दर्दभरी पुकार को कविता (Earth Day Kavita 2024) का रूप देकर आपके लिए पेश किया है। इस कविता (Earth Day Kavita 2024) को वायरल करने में अपना कीमती सहयोग दें। ताकि धरती माता की पुकार हर बंदे तक पहुंच सके और वह पृथ्वी को बचाने की कोशिश में लग सके।
यह भी पढ़ें : चुनाव पर जबरदस्त शायरी कविता, नेताजी को जरूर शेयर करें
“पृथ्वी की पुकार”
मैं पृथ्वी हूँ, सौरमण्डल का तीसरा ग्रह
लोग मुझे धरती कहते चाँद है मेरा उपग्रह
हमेशा सूर्य के चारों ओर घूमती हूँ, फिर भी स्थिर हूँ
अपने अक्ष पर झूमती हूँ, मौसम बदलने में माहिर हूँ
दिन-रात हरपहर, अपने काम के प्रति झुकाव है
मंगल-शुक्र पड़ोसी मेरे, न इनसे कोई टकराव है
वसुधा इला अंबरा धरा, मही भूमि धरणी अवनी
मेरे ही सब नाम हैं ये, मैं ही वसुंधरा मैं ही जननी
कुद्रत के अनमोल ख़ज़ाने, दफ़्न हैं मेरे सीने में
इंसान देता रहता है फिर भी, ज़ख्म मेरे सीने पे
नदियाँ पहाड़ झरने जंगल, वादियाँ समंदर फल और फूल
क्या-क्या नहीं मैंने दिया तुमको, क्या सब गए तुम भूल
यह भी पढ़ें : आज मनाया जाता है पृथ्वी दिवस और मार्क्सवादी व्लादिमीर लेनिन का जन्म दिन, जर्मनी ने छोड़ी जहरीली गैस
मुझे अर्थ कहने वाले तूने मेरे साथ हमेशा अनर्थ ही किया
कोंख को छलनी करके, प्राकृतिक आपदाओं का बर्थ किया
जब भी हद पार होती है गुस्सा मुझे तब आता है
यूँही तो नहीं बेवज़ह कभी, ज़लज़ला कोई आता है
मुझसे ही बने हो तुम, और तुमको मुझ में ही आकर मिलना है
फिर भी नहीं समझते हो, हमें इक दूसरे का ख्याल रखना है
माना कि इस कायनात में, और कोई नहीं है मेरे जैसा
पर जब मिटना है एक रोज तो खुद पर अभिमान कैसा
चाहे जितने दिन मना लो, पर अब तो अपनी गलती मानो
सुनकर ये पृथ्वी की पुकार, अर्थ को फिर से स्वर्ग बना दो।.
– RockShayar Irfan Ali Khan
#ObjectOrientedPoems(OOPs)
यह भी पढ़ें : राजस्थान पुलिस पर लिखी गई ओजस्वी कविता, पुलिसकर्मी जरूर शेयर करें
पेशेवर राइटर होने के साथ ही इरफान अली एक शायर (Urdu Hindi Poet) भी है, गुलाबी नगरी जयपुर में रहते हैं और M.Tech (Electronics and Communication) किया हुआ है। Rockshayar के नाम से हिंदी उर्दू शायरी लिखते हैं। चट्टानों की तरह मजबूत शख़्सियत रॉकशायर जिसका वजूद अल्फ़ाज़ में नुमायां है। अब तक 5000 से भी ज्यादा नज़्में ग़ज़लें और शेर ओ शायरी आप लिख चुके हैं। इरफान साहब की शानदार शायरी का लुत्फ आप इनके ब्लॉग पर ले सकते हैं।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…