जयपुर। Film City in Jaipur : राजस्थान की भजनलाल सरकार ने राज्य के कलाकारों को बड़ा तोहफा दिया है जिसके तहत राज्य में अब 500 करोड़ रूपये के खर्च से एडवांस फिल्म सिटी बनाई जा रही है। इसको लेकर फिल्म निर्माता केसी बोकाडिया ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक प्रस्ताव बनाकर दिया था जिस पर उन्होंने अधिकारियों को बुलाकर विचार विमर्श किया। अब सीएम द्वारा इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए फिल्म सिटी (Film City in Jaipur) बनाने की अनुमति दे दी गई है। राजस्थान में यह फिल्म सिटी जयपुर दिल्ली नेशनल हाईवे के पास स्थित अचरोल में बनाई जा रही है। फिल्म सिटी के लिए 100 एकड़ की जमीन अधिग्रहण करके उपलब्ध कराने की अनुमति दे दी गई है। केसी बोकाड़िया के मुताबिक इस फिल्म सिटी को वे अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त बनाएंगे जो कि रामोजी राव फिल्म सिटी से भी एडवांस होगी।
फिल्म निर्माता केसी बोकाडिया के मुताबिक उनकी ओर से बनाई जाने वाली फिल्म सिटी इंटरनेशनल स्तर की होगी जहां बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हो सकेगी। उनके मुताबिक 100 एकड़ जमीन पर अलग-अलग तरह के डिजाइन के निर्माण कार्य कराए होंगे जिससें कि किसी भी फिल्म प्रोड्यूसर को इस फिल्म सिटी से बाहर जाने की जरूरत महसूस नहीं हो। इसी फिल्म सिटी (Film City in Jaipur) के अंदर हर तरह के शूट किए जा सकेंगे। शूटिंग निर्माण के साथ ही फिल्म सिटी में स्टूडियो, एक्टिंग एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट और होटल्स का निर्माण भी कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें : सीएम भजनलाल ने इस परिवारों को दिया बड़ा तोहफा, 2 से 10 रुपए प्रतिवर्ग मीटर में मिलेगा प्लॉट
जयपुर में 100 एकड़ से अधिक बड़ी जमीन पर इंटरनेशनल लेवल की फिल्म सिटी (Film City in Jaipur) बनने पर राज्य के पर्यटन उद्योग को भी पंख लगेंगे। जयपुर पहले से ही काफी महशूर पर्यटन स्थल है जहां पर हर साल दुनिया के कई देशों के लोग आते हैं। ऐसे में इंटरनेशनल स्तर की फिल्म सिटी बनने की वजह से यहां के पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा। क्योंकि फिल्म सिटी पर्यटन की दृष्टि से अधिक आकर्षक होती है। फिल्म सिटी में एक ही स्थान पर अलग अलग देशों, राज्यों और कल्चर के अनुसार अलग अलग तरह के स्कल्पचर और इमारतों के प्रतिरूप बनाए जाते हैं। फिल्म सिटी में कार्य शुरू होने के कारण हजारों युवाओं को भी रोजगार मिलेगा।
आपको बता दें कि केसी बोकाड़िया बॉलीवुड के नामी फिल्म निर्माता निर्देशक हैं और राजस्थान नागौर जिले के मेड़ता कस्बे के निवासी हैं। बोकाड़िया 70 के दशक में मुंबई पहुंच गए और फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में कार्य शुरू किया। उन्होंने वहां पर दर्जनों फिल्मों का निर्माण और निर्देशन किया है। उनके निर्देशन में बनी फिल्मों में फूल बने अंगारे, आज का अर्जुन, तेरी मेहरबानिया, खुदा कसम और लाल बादशाह आदि शामिल हैं।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर हलचल तेज हो गई…
Veer Bal Diwas 2024: 'वीर बाल दिवस' पर भाजपा मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजित हुआ।…
Atal Bihari Vajpayee News : जयपुर। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल…
Rajasthan News : देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर मुख्यमंत्री…
Rajasthan News : भजनलाल सरकार ने प्रदेश में घटती ऊंटों की संख्या को लेकर चिंता…
Rajasthan poltics : जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सीएम भजनलाल शर्मा को लेकर एक…