Gadar 2 Re Release: सनी देओल और अमीषा पटेल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर 2’ आपने जरुर देखी होगी। दो घंटे 48 मिनट की एक्शन और थ्रिलर से भरपूर यह फिल्म 11 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। फिल्म को दर्शकों ने बॉक्स ऑफिस पर जबदरस्त रेस्पॉन्स दिया। इसी का नतीजा था कि महज ₹60 करोड़ में बनी यह फिल्म ओवरऑल ₹691.08 करोड़ का कलेक्शन करने में सफल रही। अब इस फिल्म को फिर से रिलीज किया जा रहा है।
गदर 2 को रिलीज हुए करीब एक साल का समय बीत चुका है। ऐसे में निर्माताओं ने इस फिल्म को एक बार फिर दर्शकों के लिए रिलीज करने का मन बनाया है। लेकिन इस बार यह फिल्म हिंदी सिनेमा के मूकबाधिर प्रशंसकों के लिए लाई गई है। इसका प्रसारण चुनिंदा PVR सिनेमाघरों पर किया जा रहा है।
जी स्टूडियोज के सीईओ उमेश कुमार बंसल ने कहा –
“फिल्म गदर 2 हर भारतीय के दिलों पर राज कर रही है। मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि गदर 2 मूकबाधिर फैंस के लिए फिर से रिलीज की जा रही है।”
अभिनेता सनी देओल ने कहा –
“गदर 2 मेरे दिल में खास जगह रखती है। रिलीज़ के एक साल बाद भी दर्शकों का प्यार दिलचस्प है। इस बार यह मूकबाधिर लोगों के दिलों को छूने वाली है।”
अभिनेत्री अमीषा पटेल ने कहा –
“गदर का हिस्सा बनना मेरे लिए शानदार सफर था। बहुत लोग अभी भी सकीना की कहानी को नहीं देख सके है। इसलिए हम उन सभी लोगों को अवसर देना चाहते है, जिन्होंने इस फिल्म को नहीं देखा है। मुझे भरोसा है कि लोगों के लिए ‘गदर 2’ एक प्रेरणा बनेगी।”
सनी देओल ने फिल्म में तारा सिंह और अभिनेत्री अमीषा पटेल ने तारा सिंह की पत्नी सकीना के किरदार को जीवंत किया है। फिल्म के दूसरे भाग ‘गदर 2’ को देशभर के सभी प्रमुख शहरों के चुनिंदा PVR में 4 अगस्त रविवार को भारतीय सांकेतिक भाषा में रिलीज किया गया है।