Hanu-Man Movie Part 2: एक्शन और एडवेंचर से भरपूर तेलगु फिल्म ‘हनु-मान’ इसी साल जनवरी में रिलीज़ की गई थी। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स ने भरपूर प्यार दिया है। इस फिल्म का लेखन और निर्देशन प्रशांत वर्मा ने किया है। 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 350 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फिल्म ‘हनु-मान’ में अभिनेता तेज सज्जा और अभिनेत्री अमृथा अय्यर ने मुख्य भूमिकाएं अदा की, जिसे पसंद किया गया।
फिल्म ‘हनु-मान’ की कहानी बजरंग बली की जन्मस्थली अंजनाद्रि की है। बताया गया है कि, इस जगह पर इंद्र के वज्र के प्रहार से हनुमान जी की ठुड्डी पर चोट लगी और इससे उनके रक्त की एक बूंद नदी की तलहटी में खुली सीप के भीतर जाकर गिर गई है और अब वह ‘रुद्रमणि’ में परिवर्तित हो चुकी है। यह रुद्रमणि अंजनाद्रि गांव के एक लड़के को मिल जाती है और वह इसका कैसे इस्तेमाल करता है, इसी के ऊपर फिल्म की पूरी कहानी घूमती है।
लंकेश विभीषण ने दर्शकों को चौंकाया
02 घंटे 38 मिनट की यह फिल्म वैसे तो दर्शकों को पूरे समय बांधकर रखती है। लेकिन इंटरवल के बाद फिल्म की कहानी एक रोमांचक मोड़ पर चली जाती है, जब हीरो तेजा सज्जा का सामना फिल्म के मुख्य विलेन से होता है। इस दौरान लंकेश विभीषण का किरदार मुख्य नायक की मदद के लिए आता है। फिल्म के अंत में पवन पुत्र रामभक्त हनुमान को दिखाया गया है, जो सृष्टि की मदद के लिए अपनी साधना से जाग्रत हो जाते है और मुख्य नायक को दर्शन देते है।
2025 में आएगा ‘हनु-मान’ का पार्ट 2
इसी मोड़ पर फिल्म ‘हनु-मान’ का पहला भाग ख़त्म होता है और दूसरे भाग की घोषणा हो जाती है। फ़िल्म निर्माताओं ने जिस तरह पहले पार्ट को खत्म किया, उसके बाद तमाम दर्शकों को दूसरे भाग से बड़ी उम्मीद बंध गई हैं। दर्शक फिल्म की कहानी को आगे देखने के लिए उत्सुक है, लेकिन यह साल 2025 में रिलीज़ किये जाने की खबर आ रही है। ऐसे में दर्शकों के सामने जो सस्पेंस बरक़रार रह गया है, वो ये है कि हनुमान का किरदार कौन अभिनेता निभाने वाला है। इस किरदार का खुलासा फिल्म के पहले पार्ट में नहीं किया गया है। इसलिए कुछ ऐसे नाम सामने आ रहे है, जो इस किरदार के उपयुक्त हो सकते है।
यह भी पढ़े: Jai Hanuman Movie में हनुमान बनेंगे KGF स्टार यश! जानिए क्या हैं लेटेस्ट अपडेट
फिल्म ‘हनु-मान’ के पार्ट 2 में हनुमान जी के किरदार का खुलासा होगा। इससे पहले अलग-अलग इंडस्ट्री के अलग-अलग अभिनेताओं के नाम इस किरदार के लिए सामने आ रहे हैं, जिनमें से किसी एक का चुनाव करना न सिर्फ दर्शकों के लिए बल्कि फिल्म निर्माताओं को भी उलझन में डाल रहा है। जानते है-
प्रभास – इस लिस्ट में सबसे ऊपर बाहुबली फेम अभिनेता प्रभास का नाम हैं।
सनी देओल – इस लिस्ट में दूसरा नाम ग़दर फेम अभिनेता सनी देओल का नाम हैं।
मोहनलाल – मलयालयम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल का नाम लिस्ट में तीसरे नंबर पर है।
उपरोक्त तीन नाम अभी तक फिल्म ‘हनु-मान’ के पार्ट 2 में हनुमान जी के किरदार के लिए सामने आ रहे है। हालांकि, अभी तक मेकर्स की तरफ से किसी भी नाम को इस किरदार के लिए फाइनल नहीं किया गया है। लेकिन माना जा रहा है कि, मेकर्स हनुमान जी के किरदार के लिए उस अभिनेता को लेना चाहते है जो तेलगु के साथ-साथ कन्नड़ और हिंदी सिनेमा में भी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग रखता हो। फिलहाल प्रभास और सनी देओल के नाम की चर्चा अधिक है।