Box Office पर निर्देशक प्रशांत वर्मा की फिल्म ‘Hanuman’ कई दिग्गज सितारों और बड़े बजट की फिल्मों के बीच रिलीज होने के बाद भी जबरदस्त धमाल मचा रही है। फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन शानदार ओपनिंग करते हुए बता दिया की फिल्म की कमाई बहुत ही शानदार होगी। प्रशांत वर्मा cinematic universe की पहली फिल्म ‘Hanuman’ 12 जनवरी को रिलीज हुई थी और इसको लोगों ने जमकर पसंद किया है।
यह भी पढ़े: जंग और व्यापार एक साथ करना असंभव…भारत की चीन को दो टूक
Box Office पर धमाका
रिलीज के पहले दिन फिल्म ‘हनुमान’ ने सभी भाषाओं को मिलाकर बॉक्स ऑफिस पर करीब 8 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल हुई। फिल्म का कुल बजट 25 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और इस लिहाज से फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन अपनी लागत का 25 प्रतिशत से ज्यादा कमाई की है।
यह भी पढ़े : Makar Sankranti: Vasundhara Raje काटेगी 'भजनलाल' का पेच, बड़े खेल की तैयारी ..!
makar sankranti के चलते कमाई में होगा इजाफा
फिल्म की कमाई शनिवार, रविवार और सोमवार को makar sankranti के दिन बढ़ने की आसार हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी रफ्तार पकड़ चुकी है। इस फिल्म का मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर Vijay Sethupathi, Katrina Kaif की हिंदी व तमिल में रिलीज हुई फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’, महेश बाबू की फिल्म ‘गुंटुर कारम’ और वेंकटेश की फिल्म ‘सैंधव’ के साथ हो रहा है। इतने ज्यादा कंपटीशन के बीच फिल्म ‘हनुमान’ की कमाई शानदार रही है।
यह भी पढ़े : Makar Sankranti पर काले तिल का टोटका करेगा कमाल
एक टिकट का 5 रुपय राम के नाम
प्रशांत वर्मा की फिल्म हनुमान दर्शकों को खूब पसंद आ रही है लेकिन फिल्म ने लोगों का दिल जीता है। लेकिन इसके साथ ही मेकर्स ने भी एक ऐसा काम किया है जो बहुत ज्यादा चर्चा में है। खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि मेकर्स ने राम मंदिर ट्रस्ट को बड़ा दान किया है। फिल्म की बिकी हर एक टिकट का 5 रुपया अयोध्या में बन रहे Ram Mandir ट्रस्ट को दान में देने का फैसला किया है। इस वजह से भी फिल्म को जनता से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
यह भी पढ़े : मकर संक्रांति से जुड़े हर सवाल का जवाब यहां पढ़ें, 2024 विवाह का शुभ मुहूर्त
15 लाख का दान
अब तक 14 लाख रुपये दान में देने की बात भी सामने आ रही है। प्रशांत ने इस प्लान को शेयर करते हुए कहा-फिल्म के लिए बेचे जा रहे हर एक टिकट में से पांच रुपये राम मंदिर के लिए दान करने का फैसला किया है। चिरंजीवी ने मंच पर इसकी घोषणा की है और अब तक Ram Mandir को लगभग 14 लाख रुपये का दान दिया जा चुका है। फिल्म की कमाई जिस प्रकार से बढ़ रही है तो दान का ग्राफ भी करोड़ रुपये हो सकते हैं।