Hanuman ji Shayari 2 Line : मंगलवार का दिन बजरंग बली का दिन होता है। इस दिन हनुमान जी की खास कृपा भक्तों पर रहती हैं। भारत में मंगलवार के दिन हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। हम आपको खास तौर पर हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए स्पेशल शायरी (Hanuman ji Shayari 2 Line) बताने जा रहे हैं। जिसे आप स्टेटस पर लगाकर या लोगों को भेजकर हनुमान जी के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धा प्रकट कर सकते हैं। अगर आप ये हनुमान जी की वज्र जैसी ताकतवर शायरी (Hanuman ji Shayari 2 Line) मंगलवार 16 अप्रैल 2024 के दिन किसी को भी भेजते हैं तो आपके बिगड़े हुए काम बन जाएंगे।
हनुमान जी की शायरी (Hanuman ji Shayari 2 Line)
1. “सवेरे सवेरे ले हनुमान जी का नाम”
सवेरे सवेरे ले हनुमान जी का नाम,
सिद्ध करेंगे वो तुम्हारे सब काम।
न रहेगा कोई दुख बाकी ऐ मनुज,
करेंगे सब असुरों का काम तमाम।।
2. “अंजनी पुत्र की भक्ति हर संकट मिटाएगी”
बजरंग बली की जिस पल कृपा हो जाएगी,
दुनिया की बेशक हर कमजोरी मिट जाएगी।
करो भक्ति ऐसे जैसे वो देख रहे हैं सब यहां,
अंजनी पुत्र की भक्ति हर संकट मिटाएगी।।
3. “मन में बसे हनुमान”
कण कण में बसे है विष्णु,
जन जन में श्री राम।
सांसों में माता जानकी,
और मन में बसे हनुमान।।
4. “स्वप्न में मुझको श्रीराम बुलावे”
भूत-पिशाच कुछ निकट न आवे,
भय उसका कुछ बिगाड़ न पावे।
पवन पुत्र का है यह आशीर्वाद,
स्वप्न में मुझको श्रीराम बुलावे।
5. “महावीर विक्रम बजंरगी”
महावीर विक्रम बजंरगी,
तुम ही दुखियों के हो संगी,
संकटमोचक तुम कहलाते,
रामभक्ति में प्रभु को पाते।।
Jaipur News Epaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News Epaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।