जयपुर। आज के समय में बॉलीवुड के सबसे हिट सिंगर्स का नाम लें तो अरिजीत सिंह भी उस लिस्ट में शामिल हैं. अरिजीत बॉलीवुड में लगभग 221 गानों को अपनी आवाज दे चुके हैं. आपको बता दें कि अरिजीत सिंह आज 35 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर बॉलीवुड के सितारों समेत करोड़ों फैन्स ने उन्हें बधाई दी है.
बॉलीवुड में एक दशक पूरा
आपको बता दें कि अरिजीत बॉलीवुड में अपने करियर का एक दशक पूरा कर चुके है. उन्होंने सबसे पहले सिंगिंग रियालिटी शो में लोगों का दिल जीता. साल 2005 में टीवी शो फेम ‘गुरुकुल’ के टॉप 5 कंटेस्टेंट भी रहे हैं. इसके बाद इंडियन आइडल में भी अरिजीत सिंह ने हिस्सा लिया था. हालांकि अरिजीत को सफलता के लिए लंबा संघर्ष करना पड़ा. आज ही के दिन 1987 को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के जियागंज में जन्मे अरिजीत सिंह बचपन से ही संगीत के प्रेमी रहे हैं.
अरिजीत का ये गाना रहा सुपरहिट
छोटी उम्र से ही अरिजीत सिंह ने गाना शुरू कर दिया था. अरिजीत ने रियालिटी शो में हिस्सा लिए और धीरे-धीरे करियर में आगे बढ़ते रहे. हालांकि अरिजीत सिंह के स्ट्रगलिंग के दिन आसान नहीं रहे. अरिजीत ने मुंबई आकर सफलता के लिए कई साल ऐड़ियां घिसीं. हालांकि 2010 में अरिजीत सिंह को म्यूजिक वीडियो ‘तोसे नैना’ मिला. इस गाने में लोगों को अरिजीत की आवाज पसंद आई. इसके बाद अरिजीत का एक और म्यूजिक वीडियो ‘कभी जो बादल बरसे’ सुपरहिट रहा.
ऐसे चली कॅरियर की गाड़ी
इसके बाद अरिजीत के करियर की गाड़ी भी चल निकली. अरिजीत सिंह ने एक के बाद एक सुपरहिट गाने देना शुरू कर दिया. अरिजीत सिंह ने अब तक 200 से भी ज्यादा गाने गाए हैं. इतना ही नहीं अरिजीत टॉप 5 हिट सिंगर्स में गिने जाते हैं. अरिजीत सिंह को 68 अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है.
इस गाने की हुई जमकर तारीफ
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र के गाने को लेकर भी अरिजीत की खूब तारीफ हुई थी. फिल्म में अरिजीत का गाना सुपरहिट रहा था. इस गाने के लिए अरिजीत को आईफा अवॉर्ड में बेस्ट प्लेबैक सिंगर के सम्मान के लिए भी नॉमिनेट किया गया था. अरिजीत सिंह आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. देशभर से फैन्स ने सोशल मीडिया पर अरिजीत सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…