Holi Shayari in Hindi: हिन्दुओं का प्रमुख पर्व होली इस वर्ष 25 मार्च को सेलिब्रेट किया जाएगा। बसंत का महीना लगते ही होली के पर्व का इंतजार शुरू हो जाता हैं। फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा की रात होलिका दहन होता हैं। इसी के अगले दिन रंगारंग होली खेली जाती हैं। इस मौके पर आप अपने चाहने वालों को कुछ ख़ास बधाई संदेश भेजना चाहते हैं तो, हम आपके लिए Top 5 Holi Special Shayari लेकर आये हैं। चलिए पढ़ते हैं और भेजते है-
देते है आपको हम दिल से ये दुआएं,
होली के रंग आपके जीवन में भर जाएं,
आपके सभी सपने चुटकी में पूरे हो,
आपके जीवन में दुःख कभी न आए।
****************
इस बार होली कुछ इस तरह मनाएंगे,
आपके घर आकर आपको रंग लगाएंगे,
नींद में सोये होंगे आप आराम से,
हम आपको भांग पिला कर जाएंगे।
****************
मिठाइयों का हो ओवर फ्लो,
रंग और गुलाल का सुरूर छाया रहे
पॉकेट में भरी माया रहे
गुड लक की हो बौछार
आया होली का त्यौहार
****************
रंगो का त्यौहार आया है, हजारों खुशिया लाया है,
कोई हमसे पहले न कह दे आपको, इसलिये,
शुभकामनाओं के रंग आपको भिजवाया है।
****************
लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार,
सूरज की किरण खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार,
शुभ हो आपको होली का त्यौहार।
Happy Holi