Irrfan khan Jaipur : आंखों से अदाकारी करने वाले महान फिल्म अभिनेता इरफान खान आज हमारे बीच नहीं है। आज से चार साल पहले कोरोना काल में 29 अप्रैल 2020 को 54 साल की उम्र में इरफान हमें अलविदा कह गए। इरफान खान का गुलाबी नगरी जयपुर से गहरा नाता था। पिंकसिटी से ही इरफान (Irrfan khan Jaipur) ने अभिनय की ऐसी लाजवाब बारीकियां सीखी जो कालांतर में हॉलीवुड तक मशहूर हुई। तो चलिए इरफान साहब का जयपुर से अनोखा रिश्ता जान लेते हैं।
यह भी पढ़ें : पैसों की दिक्कत से जूझ रहे थे TMKOC के गुरुचरण सिंह, ATM CCTV फुटेज में हुआ ये खुलासा
इरफान का जयपुर से रिश्ता
(Irrfan khan Jaipur)
इरफान का जन्म जयपुर के एक कारोबारी पठान फैमिली में हुआ था। इरफान के पिता यासीन और मां का नाम सईदा बेगम था। मूलरूप से टोंक के पास एक गांव में इरफान पले बढ़े। आज भी जयपुर परकोटे में (Irrfan khan Jaipur) इरफान खान का पुश्तैनी घर मौजूद हैं। जहां उनके दो भाई रहते हैं। इरफान खान के तीन भाई बहन हैं। इरफान का बचपन जयपुर के परकोटे में गुजरा। इरफान ने एक्टिंग की एबीसीडी जयपुर के रवींद्र मंच में सीखी थी, यहीं उनका पहला नाटक ‘जलते बदन’ हुआ था। जिसके बाद खान साहब ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
एक्टर नहीं क्रिकेटर बनना चाहते थे
(Irrfan khan loves cricket)
इरफान को पतंगबाजी के साथ ही क्रिकेट का बड़ा शौक था। इरफान के दोस्त बताते हैं कि स्कूल से आते ही इरफान क्रिकेट खेलने के लिए निकल जाया करते थे। चूंकि इरफान के वालिद साहब का टायर का बिजनेस था और वे चाहते थे कि इरफान भी उनका बिजनेस संभालें, लेकिन इरफान (Irrfan khan Jaipur) के सिर पर एक्टिंग का जुनून सवार था। इरफान ने जयपुर में रवींद्र मंच से फिल्मी सफर की शुरुआत की जो बाद में NSD Delhi se मुंबई होते हुए हॉलीवुड जा पहुंची।
यह भी पढ़ें : Aamir ‘परफेक्शनिस्ट’ khan के शॉर्ट्स उतरवाए बच्चों ने, जींस पहनने को कर दिया मजबूर
आंखों से अदाकारी करते थे इरफान
इरफान की अभिनय शैली का हर कोई दीवाना है। वह बंदा आंखों से अदाकारी किया करता था। जिसका सात समंदर पार हर कोई कायल था। इरफान ने अपनी अदाकारी (Irrfan khan Jaipur) का पहला कहकरा जोधपुर में ही अपने ननिहाल के परिवार से ही सीख बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों में नाम कमाया और प्रदेश को गौरवांवित किया। तो इरफान साहब के लिए हमारे शायर इरफान अर्ज़ करते हैं –
कामिल है ईमान हमारा
राह-ए-हक़ मीज़ान हमारा।
हम को झूठा कहने वाले
मक़सद तो तू जान हमारा।
दिल में रहकर क्या ही करोगे
दिल तो है वीरान हमारा।
यादें उसकी सारी मिटाकर
जीना कर आसान हमारा।
लौटा न वो शख़्स दुबारा
वो जो था इरफ़ान हमारा।। poetry by rockshayar irfan