Irrfan khan Jaipur : आंखों से अदाकारी करने वाले महान फिल्म अभिनेता इरफान खान आज हमारे बीच नहीं है। आज से चार साल पहले कोरोना काल में 29 अप्रैल 2020 को 54 साल की उम्र में इरफान हमें अलविदा कह गए। इरफान खान का गुलाबी नगरी जयपुर से गहरा नाता था। पिंकसिटी से ही इरफान (Irrfan khan Jaipur) ने अभिनय की ऐसी लाजवाब बारीकियां सीखी जो कालांतर में हॉलीवुड तक मशहूर हुई। तो चलिए इरफान साहब का जयपुर से अनोखा रिश्ता जान लेते हैं।
यह भी पढ़ें : पैसों की दिक्कत से जूझ रहे थे TMKOC के गुरुचरण सिंह, ATM CCTV फुटेज में हुआ ये खुलासा
इरफान का जन्म जयपुर के एक कारोबारी पठान फैमिली में हुआ था। इरफान के पिता यासीन और मां का नाम सईदा बेगम था। मूलरूप से टोंक के पास एक गांव में इरफान पले बढ़े। आज भी जयपुर परकोटे में (Irrfan khan Jaipur) इरफान खान का पुश्तैनी घर मौजूद हैं। जहां उनके दो भाई रहते हैं। इरफान खान के तीन भाई बहन हैं। इरफान का बचपन जयपुर के परकोटे में गुजरा। इरफान ने एक्टिंग की एबीसीडी जयपुर के रवींद्र मंच में सीखी थी, यहीं उनका पहला नाटक ‘जलते बदन’ हुआ था। जिसके बाद खान साहब ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
इरफान को पतंगबाजी के साथ ही क्रिकेट का बड़ा शौक था। इरफान के दोस्त बताते हैं कि स्कूल से आते ही इरफान क्रिकेट खेलने के लिए निकल जाया करते थे। चूंकि इरफान के वालिद साहब का टायर का बिजनेस था और वे चाहते थे कि इरफान भी उनका बिजनेस संभालें, लेकिन इरफान (Irrfan khan Jaipur) के सिर पर एक्टिंग का जुनून सवार था। इरफान ने जयपुर में रवींद्र मंच से फिल्मी सफर की शुरुआत की जो बाद में NSD Delhi se मुंबई होते हुए हॉलीवुड जा पहुंची।
यह भी पढ़ें : Aamir ‘परफेक्शनिस्ट’ khan के शॉर्ट्स उतरवाए बच्चों ने, जींस पहनने को कर दिया मजबूर
इरफान की अभिनय शैली का हर कोई दीवाना है। वह बंदा आंखों से अदाकारी किया करता था। जिसका सात समंदर पार हर कोई कायल था। इरफान ने अपनी अदाकारी (Irrfan khan Jaipur) का पहला कहकरा जोधपुर में ही अपने ननिहाल के परिवार से ही सीख बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों में नाम कमाया और प्रदेश को गौरवांवित किया। तो इरफान साहब के लिए हमारे शायर इरफान अर्ज़ करते हैं –
कामिल है ईमान हमारा
राह-ए-हक़ मीज़ान हमारा।हम को झूठा कहने वाले
मक़सद तो तू जान हमारा।दिल में रहकर क्या ही करोगे
दिल तो है वीरान हमारा।यादें उसकी सारी मिटाकर
जीना कर आसान हमारा।लौटा न वो शख़्स दुबारा
वो जो था इरफ़ान हमारा।। poetry by rockshayar irfan
Pumpkin News : अक्सर देखा जाता है कि किसान भाई गर्मीयों की शुरूआत में बाड़ी…
जयपुर। अक्सर देखा जाता है कि किसान भाईयों के पास मोबाइल फोन बहुत जल्दी खराब…
India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…
In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…
World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…