जयपुर। कोरिया के 25 वर्षीय पॉप स्टार मूनबिन का निधन हो गया है. वो के-पॉप बॉय बैंड ऐस्ट्रो का हिस्सा थे. मूनबिन को सिओल स्थित अपने घर में मृत पाया गया. इसको लेकर साउथ कोरिया की पुलिस का कहना है कि सिंगर ने आत्माहत्या की है. नेशनल पुलिस एजेंसी ने ये भी कहा है कि मूनबिन की मौत में संदिग्ध गतिविधि का कोई सबूत नहीं मिला है. ये खबर और भी ज्यादा दुखदायी है क्योंकि मूनबिन अपनी मां के जन्मदिन पर दुनिया को अलविदा कह गए हैं.
सिंगर मूनबिन के लेबल फंटाजियो म्यूजिक ने भी उनके निधन पर बयान जारी किया है. इसमें उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि मूनबिन अब इस दुनिया में नहीं हैं. लेकिन उन्होंने उनकी मौत के कारण का खुलासा नहीं किया. ट्विटर पर शेयर किए गए बयान में लिखा है कि 19 अप्रैल को मूनबिन ने अचानक दुनिया को अलविदा कह दिया और आसमान के एक सितारे में तब्दील हो गए. शक के बिनाह पर अफवाह फैलाने से बचें और उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में अकेला छोड़ दें.
अब मूनबिन के फैंस शॉक और सदमे में हैं. किसी के लिए भी इस बात पर विश्वास करना मुश्किल हो रहा है कि उनका हंसता-खेलता फेवरेट सितारा अब दुनिया में नहीं है. फरवरी 2016 में मूनबिन ने ऐस्ट्रो बैंड के साथ अपना सिंगिंग डेब्यू किया था. इससे पहले वो चाइल्ड एक्टर और मॉडल हुआ करते थे. ऐस्ट्रो के अलावा वो एक सब-ग्रुप मूनबिन एंड शांहा का भी हिस्सा थे. मई 2023 में उन्हें साउथ कोरिया में होने वाले ड्रीम कॉन्सर्ट में परफॉर्म करना था. इसके अलावा ये ग्रुप एशिया में क्पििनेपवद थ्ंद ब्वद ज्वनत भी कर रहा था.
ये है कैमरे के पीछे का काला सच
ग्लैमर और चमक-धमक एक पीछे कोरियन इंडस्ट्री का काला सच छुपा है. इंडस्ट्री में काफी तगड़ा कॉम्पिटिशन होता है. इसके अलावा आर्टिस्ट को कोई प्राइवसी नहीं मिलती. उन्हें हर वक्त ऑनलाइन शोषण का शिकार होना पड़ता है. साथ ही पब्लिक में अपनी बढ़िया इमेज बनाए रखने का प्रेशर उनके सिर हर वक्त होता है. इससे वो दूर नहीं भाग सकते हैं.
खत्म हो रही उनकी टीम
पिछले कई सालों में मूनबिन की ही तरह कई और के-पॉप स्टार्स की मौत हुई है. सभी को लेकर आत्महत्या का शक जताया गया है. 2019 में गू हारा नाम की स्टार की मौत हुई थी. हारा का शोषण उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने किया था. वो ब्रेकअप के बाद सिंगर को उनकी सेक्स वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल किया करता था.
ऑनलाइन शोषण का शिकार
गू हारा से पहले उनकी दोस्त और के-पॉप स्टार सुली की मौत हुई थी. सुली ने ऑनलाइन शोषण का लंबे समय से सामना करते हुए अपनी जान ले ली थी. इसके बाद साउथ कोरिया में साइबरक्राइम को लेकर सख्त कानून बनाने की मांग उठी थी. साल 2017 में जॉग्याहून नाम के स्टार ने अपनी जान ले ली थी. वो डिप्रेशन से जूझ रहे थे. मूनबिन के एक फैन ने लिखा, श्जो लोग सबसे ज्यादा मुस्कुराते नजर आते हैं, उन्हीं के अंदर सबसे ज्यादा दुख भरा होता है.
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…