Kabir Bedi Birthday: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाले अभिनेता 'कबीर बेदी' का आज जन्मदिन हैं। आज वह 78 साल के चुके है। कबीर बेदी उस समय के सुपरस्टार है, जब हिंदी सिनेमा में शक्तिमान फेम 'मुकेश खन्ना' का दौर चल रहा था। 16 जनवरी, 1946 को पंजाब के लाहौर में जन्मे कबीर बेदी न सिर्फ बॉलीवुड-हॉलीवुड बल्कि इटली जैसे देश में भी सम्मानित हो चुके है। उनके पिता फिलॉस्फर थे और उनकी मां एक ब्रिटिश महिला थी।
थिएटर से उन्होंने अपने करियर की शरूआत की। इसके बाद वह धीरे-धीरे फिल्मों का हिस्सा बन गए। शायद ही कोई ऐसी हिंदी फिल्म रही होंगी, जिसमें कबीर बेदी ने मुख्य किरदार अदा किया लेकिन अपने साइड कैरेक्टर से उन्होंने दर्शकों के दिलों में विदेशों तक भी अपनी खास जगह बना ली।
विदेशों में Kabir Bedi को अच्छे टीवी शो मिले। Sandokan नाम की एक मिनी टीवी सीरीज का वह हिस्सा बने। यह वो दौर था जब हिंदी सिनेमा में अमिताभ बच्चन Angry Young Man के तौर पर अपनी पहचान बना रहे थे। साथ ही राजेश खन्ना का स्टारडम भी अपने चरम पर था। उसी दौर में कबीर बेदी यूरोपियन टीवी सीरीज से पूरे यूरोप में वाहवाही बटोर रहे थे। इस सीरीज का दूसरा पार्ट भी अगले साल आया और जमकर दर्शकों ने पसंद किया।
यह भी पढ़े: Amitabh Bachchan ने खरीदा अयोध्या में घर, सामने से होंगे RAM के दर्शन
इटालियन रिपब्लिक की तरफ से देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान हासिल करने वाले वह पहले बॉलीवुड अभिनेता है। उन्हें इटालियन रिपब्लिक से ऑर्डर ऑफ मेरिट हासिल हुआ है। इटली में कबीर बेदी की लोकप्रियता का अंदाजा लगाना भी मुश्किल हैं। उन्हें इटालियन लोग बेहद पसंद करते है।
यह भी पढ़े: गोरी नागोरी ने भरी सर्दी में छुड़ाए पसीने, ये डांस देख दीवाने हुए लोग
कबीर बेदी ने जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्म ऑक्टोपसी में गोबिंदा का किरदार अदा किया था। फिल्म साल 1983 में रिलीज हुई थी। उनके कुछ इंग्लिश प्रोजेक्ट्स में द थीफ ऑफ बगदाद, द बीस्ट, द ब्लैक कॉरसेयर, 40 डेज ऑफ मूसा दाग, बियॉन्ड जस्टिस जैसे नाम शामिल है।
Kirodi Lal Meena News : जयपुर। राजस्थान के केबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा…
CM Bhajanlal News : जयपुर। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में भारतीय…
Jhunjhunu by-election : झुंझुनूं। झुंझुनूं विधानसभा सीट पर राजेंद्र भांबू ने 28 साल पुराना रिकॉड़…
Naresh Meena News : एसडीएम को थप्पड़ जड़ने के मामले में नरेश मीणा टोंक जेल…
Rajasthan By Election Result : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को…
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…