Kisi ki Yaad me Shayari : जब दिल टूटता है तो इंसान शायर या फिर शराबी बन जाता है। प्यार में दर्द सहने के बाद आशिक की रूह कांपने लगती है। कई दिलजले दिल में ही दर्द का समंदर अंदर छुपाए रहते हैं। वैसे दर्दे दिल को बाहर लाने का सबसे बेहतर तरीका शेरो शायरी ही है। अगर आप भी मोहब्बत में चोट खाए आशिक है तो ये किसी की याद में दर्द भरी शायरी (Kisi ki Yaad me Shayari) खास आपके लिए है। महबूब को दिल जार जार कर देने वाली ये शायरी सुनाकर देखिए क्या पता उस पत्थरदिल का दिल पिघल जाए। अगर नहीं पिघला तो फिर किसी और को तलाश कीजिए क्योंकि हर चीज को पाने की जिद जरूरी नहीं होती और मुहब्बत करना किसी की मजबूरी नहीं होती। हमारे शायर इरफान ने दर्द की काली रातों में रूह की सियाही से ये दर्द भरी शायरी लिखी है।
यह भी पढ़ें : Sad Shayari in Hindi: प्यार में धोखा खाए आशिकों के लिए दर्द भरी शायरी, अभी शेयर करे
1.
उदासी से मोहब्बत हो गई है हमें
के चाहत से नफ़रत हो गई है हमें।
नहीं किसी से कोई शिकवा हमें अब,
फ़क़त मौत से मोहब्बत हो गई है हमें।।
2.
आंखों में अश्कों का समंदर लिए बैठा हैं
दिल में दर्द का बवण्डर लिए बैठा हैं।
इक अर्से से बहुत बेचैन रहा ये शख़्स
पता नहीं क्या-क्या अंदर लिए बैठा हैं।।
3.
तेरी याद ने मुझे सताया है बहुत,
तन्हाई में अक्सर रुलाया है बहुत।
ये कैसा रिश्ता है जो खत्म नहीं होता,
तेरी याद में खुद को मिटाया है बहुत।।
यह भी पढ़ें : Dard Bhari Shayari: दिल को चीर देगी ये दर्द भरी शायरी, शेयर करे अभी
4.
हाथों की लकीरें पढ़कर रो देता है मेरा दिल,
सब कुछ तो है फ़क़त तेरा नाम क्यूँ नहीं है।
5.
जिंदगी भर जिंदगी ने आज्माया है हमें,
जब हंसाना था यहां तब ही रुलाया है हमें।
जिन उसूलो पर हमें था नाज़ ये हैं अलाहिदा,
सबसे जियादा उन उसूलों ने सताया है हमें।।
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…